बृहस्पतिवार को चांदी की कीमतें 700 रुपये बढ़कर 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. पिछले बंद भाव में चांदी 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अधिग्रहण में स्काई गेट के तीन ब्रांड- ‘बिरयानी बाई किलो’, ‘गोइला बटर चिकन’ और ‘द भोजन’ शामिल हैं।
इस परियोजना की समय सीमा डेढ़ साल तय की गयी है. एक अन्य प्रमुख निर्णय में, मंत्रिमंडल ने ओडिशा बाल एवं महिला कल्याण सेवा नियम, 1989 में संशोधन को मंजूरी दी, जिससे आईसीडीएस (एकीकृत बाल विकास सेवा) पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बढ़ा दी गई.
पिछले सप्ताह, ईडी ने मामले में महाराष्ट्र के लोनावाला में स्थित एंबी वैली में 707 एकड़ जमीन जब्त की, जिसकी कीमत 1,460 करोड़ रुपये है.धन शोधन का यह मामला विभिन्न राज्य पुलिस विभागों द्वारा दर्ज 500 से अधिक प्राथमिकी पर आधारित है.
कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला यह राजमार्ग रविवार तड़के बादल फटने और भारी बारिश बाद हुए भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया था। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रामबन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को एकतरफा यातायात के लिए चालू कर दिया गया है।’’
निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड वित्तीय रूप से स्वस्थ कंपनियों में उनकी लाभप्रदता, कम कर्ज और आय स्थिरता के आधार पर निवेश करेगा.
उन्होंने कहा कि बड़े उपकरणों और केबल ने राजस्व वृद्धि का नेतृत्व किया. हालांकि, मुद्रास्फीति का दबाव समग्र उपभोक्ता धारणा पर बना हुआ है.कंपनी के निदेशक मंडल ने 600 प्रतिशत का अंतिम लाभांश देने की भी सिफारिश की है, जो एक रुपये मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर छह रुपये है.
पीएफसी द्वारा नियुक्त तृतीय पक्ष एजेंसियों ने पुष्टि की है कि 2,741 वाहन कंपनी को दिये गये और इन्हें सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के पास ‘बंधक’ रखा गया है. इसके अतिरिक्त, कंपनी ने कहा कि जेनसोल वेंचर्स प्राइवेट लि. की कॉरपोरेट गारंटी और प्रवर्तकों की व्यक्तिगत गारंटी के तौर पर पीएफसी के पास जेनसोल के इक्विटी शेयर और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) रखे हुए हैं.
अब तक भारत की रचनात्मक भागीदारी का स्वागत किया गया है, और मैं दोनों देशों में श्रमिकों, किसानों और उद्यमियों के लिए नए अवसर पैदा करने की आशा करता हूं।
डिजिटल इंडिया पहल के तहत भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे के परिवर्तनकारी विकास पर चर्चा की, जिसने देश को डिजिटल स्वीकार्यता में वैश्विक अगुवा के रूप में स्थापित किया।