-
उन्होंने कहा कि यदि विश्लेषकों की वित्तीय विफलता की भविष्यवाणी सच भी हो जाती तो भी भारत को डिजिटल रूप से बदलने में इसकी भूमिका को देखते हुए यह जोखिम उठाना उचित होता।
-
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बाद एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अदाणी ने कहा कि उनके समूह का उद्देश्य सिर्फ कारोबार बढ़ाना नहीं बल्कि नई संभावनाएं उत्पन्न करना भी है।
-
कंपनी ने कहा कि उसने ‘‘ पिछले एक दशक (वित्त वर्ष 2015-16 से वित्त वर्ष 2024-25) में अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन से सरकारी खजाने में 4,48,830 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।’’
-
इससे वॉलमार्ट को अपने वैश्विक परिचालन के लिए भारत से माल की आपूर्ति बढ़ाने में भी मदद मिलेगी, जिसके लिए उसने पहले यहां से 2027 तक प्रति वर्ष 10 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा था।
-
समूह ने बताया कि उसकी सूचीबद्ध कंपनियों में सबसे अधिक अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल), अदाणी सीमेंट लिमिटेड (एसीएल), अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने कर का भुगतान किया।
-
रिपोर्ट के अनुसार, टीसीएस ने वित्त वर्ष 2024-25 में अनुसंधान एवं विकास तथा नवाचार पर 2,630 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह राशि 2,751 करोड़ रुपये थी।
-
एजीईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सेवन लिमिटेड ने गुजरात के खावड़ा में 187.5 मेगावाट की वृद्धिशील सौर ऊर्जा परियोजना का संचालन शुरू किया है।
-
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 29,285.45 करोड़ रुपये हो गई और ब्याज आय बढ़कर 28,676.15 करोड़ रुपये हो गई।
-
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच का उद्देश्य हर पहलू पर गौर करना है। अगले तीन से पांच महीने में जेनसोल और करीब 18 अन्य संबंधित कंपनियों की जांच पूरी करने का भी लक्ष्य है।
-
समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में टोयोटा का मुनाफा 4770 अरब येन (33 अरब अमेरिकी डॉलर) रहा जो वित्त वर्ष 2023-24 में 4940 अरब येन से कम है।