कई कारें लॉन्च होती हैं और निकल जाती हैं लेकिन कुछ कारों का क्रेज अलग ही बन जाता है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Dzire) ने ऐसी ही एक कार पेश की है. मारुति ने मोस्ट अवेटेड डिजायर को लॉन्च किया है. ये कार डिजायर की 4th जनरेशन है. खास बात ये है कि मारुति ने इस कार को सेफ्टी का ध्यान रखते हुए बनाया है और इसीलिए इसे 5 स्टार रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है. डिजायर मारुति की पहली कार है जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली है. सेफ्टी के मामले में टाटा की गाड़ियों का दबदबा रहता है जिसे अब मारुति की डिजायर से चुनौति मिलेगी. इस कार में सनरूफ भी मिलेगा. चलिए इस कार की क्या कीमत है और क्या फीचर्स हैं, सब जानते हैं.
ऑटोमेटेड गियर शिफ्ट (AGS) वेरिएंट की कीमत:
हालांकि ये कीमतें 31 दिसंबर 2024 तक ही वैलिड है, इसके बात कीमतें बढ़ सकती है.
Dzire डिजाइन पूरी तरह से नया है. फ्रंट grille बड़ा है, Y आकार की LED लैंप, 15 इंच डुअल टोन अलोय व्हील्स. कार की लंबाई 3,995 mm, चोड़ाई 1,735 mm, हाईट 1,525 mm, व्हीलबेस 2,450 mm, ग्राउंड क्लियरेंस 163 mm, और बूट स्पेस 382 लिटर.
Dzire कार 7 रंगों में उपल्बध होगी. गैलेंट रेड, नटमेग ब्राउन, एलुरिंग ब्लू, ब्लुइश ब्लैक, मैगमा ग्रे, आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.