निसान मोटर इंडिया ने सोमवार को बताया कि निर्यात में हुई वृद्धि के चलते फरवरी, 2025 में उसकी कुल बिक्री 44.76 प्रतिशत बढ़कर 8,567 इकाई हो गई।
फरवरी, 2024 में 5,918 वाहन बेचने वाली कंपनी ने कहा कि उसकी कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट के सभी पावरट्रेन विकल्प अब ई20 अनुकूल हैं।
निसान मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि फरवरी में उसकी घरेलू बिक्री 2,328 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने 2,755 इकाई थी।
पिछले महीने निर्यात कुल 6,239 इकाई रहा, जो पिछले साल समान महीने के 3,163 के आंकड़े से 97 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने कहा कि पेश किए जाने के बाद से मैग्नाइट ने 50,000 इकाइयों के निर्यात को पार कर लिया है।
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक सौरभ वत्स ने कहा, ‘‘यह उपलब्धि निसान की गुणवत्ता, नवाचार और प्रदर्शन देने की क्षमता में बढ़ते भरोसे को दर्शाती है।’’
Published: March 3, 2025, 19:57 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.