राजपुताना बायोडीजल का SME IPO आज, 26 नवंबर 2024, को खुल गया है. निवेशक 28 नवंबर तक इसके लिए बुकिंग कर सकेंगे. कंपनी इस IPO के जरिए 19 लाख नए इक्विटी शेयर जारी करके लगभग 25 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस IPO का प्राइस बैंड 123 से 130 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशक 1,000 शेयरों के लॉट में और उसके गुणक में बोली लगा सकते हैं. इसके आईपीओ को पहले ही दिन अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है.
पहले ही दिन कंपनी के आईपीओ को 1902 फीसदी ओवर सब्सक्राइब किया गया. इसमें से QIB ने 71 फीसदी, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 1307 फीसदी और रिटेल इन्वेस्टर ने 3161 फीसदी सब्सक्राइब किया. इस इश्यू के लीड मैनेजर GYR कैपिटल एडवाइजर्स हैं और माशीतला सिक्योरिटीज रजिस्ट्रार हैं. IPO का 50 फीसदी हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.
राजपूताना बायोडीजल के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किए जाएंगे.
ग्रे मार्केट में राजपुताना बायोडीजल के शेयर 90 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के साथ कारोबार कर रहे हैं. यानी अगर इसके शेयरों का प्राइस बैंड 130 रुपये भी तय होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर ये IPO अपने निवेशकों को 69.23 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. ध्यान रहे, जरूरी नहीं है ऐसा हो. किसी भी कंपनी के शेयर का जीएमपी समय के साथ घट या बढ़ सकता है.
राजपुताना बायोडीजल बायो-फ्यूल और उसके उप-उत्पाद, जैसे ग्लिसरीन और फैटी एसिड्स, के निर्माण और आपूर्ति के व्यवसाय में है. कंपनी अपने उप-उत्पादों का इस्तेमाल कर उनकी कीमत बढ़ाने और बायो-डीजल को विदेशों में बेचने की संभावनाएं तलाशना कर रही है.