इंडसइंड बैंक का बड़ा कदम, डेरिवेटिव अकाउंट में मिली गड़बडि़यों की वजह पता करने के लिए पेशेवर कंपनी की नियुक्त
बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को अपनी बैठक में विसंगतियों के मूल कारण की पहचान के लिए टीम की नियुक्ति का फैसला किया है.
इंडसइंड बैंक ने अपने वायदा-विकल्प खंड से संबंधित लेखांकन विसंगतियों के मूल कारण का पता लगाने के लिए एक पेशेवर कंपनी को नियुक्त किया है।
अनुमान के अनुसार, लेखांकन में 2,100 करोड़ रुपये की विसंगति से बैंक की निवल संपत्ति पर 2.35 प्रतिशत का असर पड़ सकता है।
बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को अपनी बैठक में विसंगतियों के मूल कारण की पहचान करने, प्रचलित लेखांकन मानकों के संबंध में व्युत्पन्न अनुबंधों के लेखांकन उपचार की शुद्धता व प्रभाव का आकलन करने के लिए एक व्यापक जांच करने हेतु स्वतंत्र पेशेवर कंपनी को नियुक्त करने का निर्णय लिया।
इसके अलावा, यह कंपनी किसी भी चूक की पहचान करेगी और लेखांकन में विसंगतियों के संबंध में जवाबदेही सुनिश्चित करेगी।
निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता ने 10 मार्च को अपने वायदा-विकल्प खंड में कुछ विसंगतियों के बारे में जानकारी दी थी। बैंक की आंतरिक समीक्षा में पाया गया कि इससे दिसंबर 2024 तक उसकी कुल संपत्ति पर करीब 2.35 प्रतिशत का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
Published: March 21, 2025, 11:47 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.