NTPC समूह ने सबसे तेज 400 अरब यूनिट बिजली उत्पादन हासिल किया
एनटीपीसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष में 400 अरब यूनिट का अपना अब तक का सबसे तेज उत्पादन हासिल किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 12 दिन पहले हासिल की गई है. कंपनी देश की बिजली जरूरतों का एक-चौथाई हिस्सा पूरा करती है और इसकी स्थापित क्षमता 77 गीगावाट से अधिक है.
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष (2024-25) में एक मार्च, 2025 को 400 अरब यूनिट का अपना अब तक का सबसे तेज उत्पादन हासिल कर लिया है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह उपलब्धि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 12 दिन पहले यानी महज 335 दिनों में हासिल की गई.
पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में कंपनी ने 13 मार्च, 2024 को 400 अरब यूनिट उत्पादन स्तर को पार कर लिया था. भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उपयोगिता कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड देश की बिजली जरूरतों का एक-चौथाई हिस्सा पूरा करती है। इसकी स्थापित क्षमता 77 गीगावाट से अधिक है। इसमें 29.5 गीगावाट की अतिरिक्त क्षमता निर्माणाधीन है, जिसमें 9.6 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता शामिल है.
कंपनी वर्ष 2032 तक 60 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है.
बिजली उत्पादन के साथ-साथ एनटीपीसी ने ई-परिवहन, बैटरी भंडारण, पंप हाइड्रो भंडारण, अपशिष्ट से ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन समाधान सहित विभिन्न नए व्यावसायिक क्षेत्रों में कदम रखा है. एनटीपीसी ने केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली वितरण की बोली में भी भाग लिया है.
Published: March 1, 2025, 19:44 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.