OYO को मार्च तिमाही का रेवेन्यू 60% बढ़कर 2,100 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद

अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा, ‘‘हम वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 60 प्रतिशत से अधिक की सालाना राजस्व वृद्धि दर्ज करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जो 2,100 करोड़ रुपये से अधिक होगा। यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’

  • Last Updated : May 17, 2024, 14:11 IST
oyo revenue

यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो को जनवरी-मार्च, 2025 तिमाही का राजस्व 60 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2,100 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है।

ओयो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश अग्रवाल ने सोमवार को कंपनी के शीर्ष नेतृत्व को भेजे ईमेल में यह जानकारी दी।

अग्रवाल ने कहा कि चौथी तिमाही के राजस्व में तेज उछाल कंपनी की टिकाऊ, लाभदायक वृद्धि को आगे बढ़ाने की क्षमता को दर्शाता है।

अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा, ‘‘हम वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 60 प्रतिशत से अधिक की सालाना राजस्व वृद्धि दर्ज करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जो 2,100 करोड़ रुपये से अधिक होगा। यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’

उन्होंने कहा कि जी6 हॉस्पिटैलिटी के सफल एकीकरण ने कंपनी के राजस्व में 275 करोड़ रुपये जोड़े हैं। जी6 के बगैर भी इसका राजस्व 1,886 करोड़ रुपये पर मजबूत है, जो 42 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है।

ओयो ने 2024 में ब्लैकस्टोन से जी6 हॉस्पिटैलिटी का अधिग्रहण किया था जो मोटेल 6 और स्टूडियो 6 ब्रांड के तहत अमेरिका और कनाडा में लगभग 1,500 स्थलों पर लॉजिंग सेवाओं का परिचालन करती है।

ओयो को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1,100 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 2,000 करोड़ रुपये की कर-पूर्व आय (एबिटा) मिलने की उम्मीद है।

अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में ओयो का राजस्व 1,636 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के 1,296 करोड़ रुपये से 26 प्रतिशत अधिक है।

Published: March 31, 2025, 15:26 IST
Exit mobile version