होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ‘हेडलाइट’ से जुड़ी समस्या को ठीक करने के लिए सीबी300आर मोटरसाइकिल की कुछ इकाइयों को मरम्मत के लिए वापस मंगवा रही है।
दोपहिया वाहन प्रमुख ने बयान में कहा, वैश्विक बाजार की कार्रवाई के अनुरूप कंपनी ने 2018 से 2020 के बीच निर्मित सीबी300आर मोटरसाइकिल को वापस मंगवाने का फैसला किया है। एहतियाती तौर पर खराब भाग को बदलने का अभियान चलाया जा रहा है।
बयान के अनुसार, ग्राहक ‘होंडा बिगविंग’ वेबसाइट पर अपनी विशिष्ट वाहन पहचान संख्या (वीआईएन) से यह पता लगा सकते हैं कि उनके वाहन में यह समस्या हो सकती है या नहीं।
Published: April 11, 2025, 12:15 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.