Tata Motors की वैश्विक थोक बिक्री चौथी तिमाही में 3% घटकर 366177 इकाई

टाटा मोटर्स के अनुसार, उसके वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू श्रृंखला की बिक्री समीक्षाधीन तिमाही में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 1,07,765 इकाई रही।

  • Last Updated : May 17, 2024, 14:11 IST

टाटा मोटर्स की 2024-25 की चौथी तिमाही में जगुआर लैंड रोवर सहित वैश्विक थोक बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 3,66,177 इकाई रह गई।

कंपनी बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री 1,46,999 इकाई रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही की तुलना में छह प्रतिशत कम है।

ब्रिटिश शाखा जगुआर लैंड रोवर ने चौथी तिमाही में सालाना आधार पर एक प्रतिशत अधिक 1,11,413 इकाइयों की बिक्री दर्ज की। तिमाही के दौरान जगुआर की थोक बिक्री 7,070 इकाई जबकि लैंड रोवर की थोक बिक्री 1,04,343 इकाई रही।

टाटा मोटर्स के अनुसार, उसके वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू श्रृंखला की बिक्री समीक्षाधीन तिमाही में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 1,07,765 इकाई रही।

Published: April 8, 2025, 14:51 IST
Exit mobile version