वेस्‍टर्न कैरियर्स के IPO में लगाने जा रहे हैं पैसे? यहां जान लें पूरी डिटेल

लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर( इंडिया ) का आईपीओ शुक्रवार, 13 सितंबर से खुल गया है. निवेशक 18 सितंबर तक इसमें बिड कर सकेंगे.

लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर( इंडिया ) का आईपीओ शुक्रवार, 13 सितंबर से खुल गया है. निवेशक 18 सितंबर तक इसमें बिड कर सकेंगे. 23 सितंबर को कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होगी. कंपनी के मौजूदा निवेशक OFS के जरिए 92.88 करोड़ रुपये के शेयर बेच रहे हैं. आइए आईपीओ से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जानते हैं.

आईपीओ का क्या है इश्यू प्राइस और मिनिमम इनवेस्टमेंट?

इस आईपीओ का इश्यू प्राइस बैंड 163 रुपये से 172 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. अगर इसके मिनिमम इनवेस्टमेंट की बात करें तो यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 172 रुपए के हिसाब से 1 लॉट (87 शेयर) के लिए आवेदन करते हैं, तो इसके लिए 14,964 रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे. वहीं इसमें रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर पाएंगे. जिसके लिए अपर बैंड के हिसाब से 1,94,532 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे.

कितना हिस्सा किसके लिए रिजर्व?

कंपनी ने इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं सबसे ज्यादा 50 फीसदी हिस्सा QIB ( क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ) के लिए रिजर्व रखा है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ) के लिए रिजर्व रखा है.

कंपनी के बारे में

लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर( इंडिया ) 2011 से कार्यरत है. इसका हेडक्वार्टर कोलकाता स्थित है. वेस्टर्न कैरियर्स भारत की प्रमुख निजी मल्टी-मॉडल, रेल-केंद्रित, एसेट-लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी है, जो रेल, रोड, वाटर और एयर ट्रांस्पोर्ट तथा वैल्यू ऐडेड सर्विसेज की रेंज के साथ-साथ मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है

अगर इसके प्रमुख ग्राहको की बात करें तो टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, वेदांता, बाल्को, एचयूएल, कोका-कोला इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, वाघ बकरी, सिप्ला, हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स और गुजरात हैवी केमिकल्स आदि शामिल हैं.

क्या होता है आईपीओ?

IPO या इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग वह प्रक्रिया है जिसमें कंपनी पहली बार अपने शेयरों को आम जनता के लिए जारी करती है. इसके जरिए कंपनी अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आवश्यक फंड जुटाती है.

Published: September 13, 2024, 16:09 IST
Exit mobile version