सोने और चांदी में आई बड़ी गिरावट, ऑल टाइम हाई से 1200 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आखिरकार बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अपने ऑल टाइम हाई से सोना 1200 रुपये गिरकर 88,200 रुपये पर पहुंच चुका है. चांदी की भी ऐसा ही हाल है, यहां जानें आगे क्या होगा...

  • Last Updated : May 17, 2024, 14:11 IST

सोने की कीमतों में अब बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें गिर गईं. सोना 1,200 रुपये सस्ता होकर 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यह गिरावट स्टॉकिस्ट और रिटेल विक्रेताओं द्वारा ताजा बिकवाली के चलते आई, जिससे पिछले सत्र में बनी ऊंची कीमतें नहीं टिक पाईं हैं.

सोमवार को, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत ₹1,200 घटकर ₹87,800 प्रति 10 ग्राम हो गई है. इससे पहले, यह ₹89,000 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शुक्रवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹1,300 बढ़कर ₹89,400 प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

चांदी की कीमतों में भी गिरावट

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी दबाव देखने को मिला है. सोमवार को चांदी ₹1,800 घटकर ₹98,200 प्रति किलोग्राम हो गई है, इससे पहले, चांदी ₹1 लाख प्रति किलोग्राम से ऊपर कारोबार कर रही थी.

व्यापारियों के मुताबिक, स्थानीय बाजार में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा खरीदारों की कमजोर मांग के कारण कीमती धातुओं की कीमतों में यह गिरावट आई है.

फ्यूचर मार्केट में सोना और चांदी का हाल

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना ₹431 बढ़कर ₹85,118 प्रति 10 ग्राम हो गया है. चांदी वायदा (Silver Futures) ₹234 बढ़कर ₹95,820 प्रति किलोग्राम पहुंच गई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का रुझान

COMEX गोल्ड (अमेरिकी वायदा बाजार) में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने की कीमत USD 11.25 बढ़कर USD 2,911.95 प्रति औंस हो गई है. स्पॉट गोल्ड USD 2,896.68 प्रति औंस पर 0.49% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.

सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे क्या कारण हैं?

कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की AVP कायनात चैनवाला के अनुसार, “COMEX में सोने की कीमतें पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद फिर से उबर गईं. अमेरिकी रिटेल बिक्री आंकड़ों और संभावित PCE डेटा की उम्मीदों ने बाजार को प्रभावित किया, जिससे निवेशकों ने 2025 में फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में 40 बेसिस पॉइंट की कटौती को पहले से ही शामिल कर लिया.”

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि “अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड में गिरावट और अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतें फिर से ऊपर आईं हैं. डॉलर इंडेक्स पिछले हफ्ते 1% से अधिक गिरा, जिससे यह दो महीने के निचले स्तर पर आ गया.”

गांधी ने यह भी कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे गोल्ड एक सेफ-हेवन एसेट के रूप में अधिक आकर्षक बन रहा है.

Published: February 17, 2025, 18:46 IST
Exit mobile version