भारत में सोने की खरीदारी को लेकर लोग काफी उत्सुक रहते हैं. अब उसी सोने को लेकर वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने नया आंकड़ा पेश किया है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, वैश्विक केंद्रीय बैंक 2024 में सोने के मार्केट में काफी एक्टिव रहे और नवंबर महीने में सामूहिक तौर पर देशों ने अपने भंडार में 53 टन गोल्ड को जोड़ा है. आंकड़ों से पता चलता है कि तमाम ग्लोबल इकोनॉमिक परेशानियों के बाद भी सोने को लेकर लोगों का भरोसा और खरीदारी बनी हुई है.
WGC के मुताबिक, साल दर साल के आधार पर अब तक भारत ने 73 टन सोना खरीदा है. नवंबर के अंत तक कुल गोल्ड रिजर्व 876 टन हो गया था. इस रिजर्व के साथ 2024 में पोलैंड के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार बन गया है. पिछले साल नवंबर महीने में, नेशनल बैंक ऑफ पोलैंड (NBP) सोने का सबसे बड़ा खरीदार बनकर उभरा था. NBP ने सोने की रिजर्व को 21 टन बढ़ाकर 448 टन पर पहुंचा दिया था.
हालांकि पोलैंड के गोल्ड रिजर्व को लेकर जो टारगेट है, वह अभी भी उससे कम है. पोलैंड के रिजर्व में सोने का हिस्सा लगभग 18 फीसदी है जो इसके टारगेट 20 फीसदी से थोड़ा कम है. 90 टन की साल-दर-साल खरीद के साथ NBP ने 2024 में सोने के शीर्ष खरीदार के रूप में अपनी स्थिति बनाई.
सेंट्रल बैंक ऑफ उज्बेकिस्तान ने भी पिछले साल के जुलाई से एक अंतराल के बाद अपने रिजर्व में 9 टन की वृद्धि की थी. जिसके बाद कुल होल्डिंग 382 टन हो गई. उसी तर्ज पर, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर महीने में अपने रिजर्व में 8 टन सोना जोड़ कर भंडार में वृद्धि किया है. इसके अलावा बड़े खरीदारों के नाम पर कजाकिस्तान का राष्ट्रीय बैंक भी शामिल हैं.
जिसने पिछले साल 5 टन का सोने को अपने भंडार में जोड़ा जिसके बाद उसकी होल्डिंग 295 टन हो गई. चीन भी सोने की खरीद को लेकर एक्टिव हो गया है. पीपुल्स बैंक ऑफ चीन (PBoC) ने 5 टन सोना अपने रिजर्व में जोड़ा जिसके बाद उसकी होल्डिंग बढ़कर 2,264 टन हो गया है.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.