90 घंटे काम वाले बयान पर आनंद महिंद्रा का तंज, जानें अपनी पत्नी को लेकर क्या कहा

कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे काम करने वाले बयान पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने चुटकी ली है. उन्होंने अपनी पत्नी को लेकर बड़ा बयान दिया है. आनंद महिंद्रा ने काम की क्वालिटी पर जोर देते हुए कहा कि आप 10 घंटों में दुनिया बदल सकते हैं.

इंजीनियरिंग सेक्टर की नामी कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे काम करने वाले बयान पर अब अन्य उद्योगपतियों का भी स्टेटमेंट आने लगा है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एसएन सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे काम करने वाले बयान पर तंज कसा है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मेरी पत्नी बहुत ही अच्छी हैं. मैं उनको देखता रहता हूं. बहस Quality Of Work पर होनी चाहिए, Quantity पर नहीं. आनंद महिंद्रा ने काम के घंटों पर चल रही बहस पर कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए काम की क्वालिटी पर फोकस करना चाहिए. एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान पर महिंद्रा ने अपनी असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि मैं नारायण मूर्ति और अन्य कॉर्पोरेट नेताओं का बहुत सम्मान करता हूं. लेकिन मेरा मानना है कि हमें काम की क्वांटिटी पर नहीं, बल्कि काम की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए. इसलिए यह 70 या 90 घंटे काम करने के बारे में बहस ही नहीं होनी चाहिए.

मैं घंटों के हिसाब से काम नहीं करता

महिंद्रा ने काम की क्वालिटी पर जोर देते हुए कहा कि आप 10 घंटों में दुनिया बदल सकते हैं. उन्होंने दोहराया कि प्रोडक्टिविटी और इनोवेशन ज्यादा काम करने से नहीं, बल्कि क्वालिटी से युक्त काम करने से आते हैं. साथ ही उन्होंने अपने वर्क हैबिट के बारे में कहा कि मैं हनेशा क्वालिटी वर्क में विश्वास करता हूं. मैं घंटों के हिसाब से काम नहीं करता.

10 घंटे में बदल सकते हैं दुनिया

आनंद महिंद्रा ने काम की क्वालिटी पर जोर देते हुए कहा कि आप 10 घंटों में दुनिया बदल सकते हैं. उन्होंने दोहराया कि प्रोडक्टिविटी और इनोवेशन ज्यादा काम करने से नहीं, बल्कि क्वालिटी से युक्त काम करने से आते हैं. साथ ही उन्होंने अपने वर्क हैबिट के बारे में कहा कि मैं हमेशा क्वालिटी वर्क में विश्वास करता हूं. मैं घंटों के हिसाब से काम नहीं करता. ये भी पढ़ें- ओला की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट से झटके बाद अब CCPA ने थमाया तीसरा नोटिस

इसलिए करता हूं सोशल मीडिया का इस्तेमाल

महिंद्रा ने कहा कि मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं एक्स या सोशल मीडिया पर इसलिए नहीं हूं, क्योंकि मैं अकेला हूं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एक अद्भुत व्यावसायिक उपकरण है. इसकी मदद से मंच पर मुझे 11 मिलियन लोगों से प्रतिक्रिया मिलती है. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी अद्भुत है. मुझे उन्हें घूरना भी अच्छा लगता है.

क्या बोले थे एसएन सुब्रह्मण्यन

दरअसल, हाल ही मेंलार्सन एंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने 90 घंटे काम करने को लेकर अपनी बात रखी थी जिसके बाद उनका बयान इंटरनेट पर खूब वायरल हो गया. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि लोगों को संडे को भी ऑफिस आना चाहिए. कोई घर में बैठकर अपनी पत्नी को कब तक निहार सकता है. इस बयान के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर सुब्रह्मण्यन की काफी आलोचना की. ये भी पढ़ें- टाटा इंस्टीट्यूट बोर्ड में नोएल टाटा की बेटियों की एंट्री पर ट्रस्टी नाखुश, ये है पूरा मामला!
Published: January 11, 2025, 21:56 IST
Exit mobile version