लोन लेने के लिए नहीं चाहिए अब बैंक गारंटर, Aadhaar Card से ऐसे उठाएं 50,000 रुपये तक का लोन
केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान स्ट्रीट वेंडर्स और छोटे कारोबारियों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत छोटे कारोबारियों को आधार कार्ड पर 50 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है.
Pradhan Mantri Swanidhi Yojana: आधार कार्ड जिन्दगी का अहम हिस्सा हो गया है. इसके बगैर हम सरकारी या प्राइवेट संस्थानों में कोई भी काम नहीं कर सकते हैं. स्कूल में एडमिशन से लकर नौकरी और बिजनेस खोलने तक में आधार कार्ड की जरूरत होती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आप आधर कार्ड पर लोन भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैंक में अप्लाई करना होगा. तो आइए जानते हैं इस योजना के बारे में.
केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान स्ट्रीट वेंडर्स और छोटे कारोबारियों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत छोटे कारोबारियों को आधार कार्ड पर 50 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है. सरकार का मानना है कि इस योजना से स्ट्रीट वेंडर्स और छोटे कारोबारियों को काफी फायदा होगा. उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. उन्हें बिजनेस को चलाने के लिए किसी तरह के वित्तीय संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- कैफे में बैठने के लिए भी अब पैसे लेगा Starbucks, 29 जनवरी से बदल जाएगी कंपनी की पॉलिसी
अगर आप स्ट्रीट वेंडर हैं या फिर कोई छोटा कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ उठा सकते हैं. खास बात यह है कि इस योजना के तहत आपको बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाएगा. क्योंकि बैंक, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत अप्लाई करने वाले के आधार कार्ड को ही गारंटी मानता है. बड़ी बात यह है कि योजना के तहत आप कई बार लोन ले सकते हैं. पहली बार आधार कार्ड पर आपको 10,000 रुपये का लोन मिलता है.
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप चाहें, तो पोर्टल pmsvanidhi.mohua.gov.in पर ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही आप अपने घर के नजदीक स्थित कॉमन सर्विस सेंटर में भी जाकर लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं. आवेदन करते समय आपको अपनी पूरी डिटेल्स देनी होगी, जिसमें पर्सनल जानकारी, बिजनेस की जानकारी और आधार कार्ड शामिल होंगे. वहीं, आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
Published: January 14, 2025, 21:14 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.