Axis Bank के क्रेडिट कार्डधारक ध्‍यान दें, 8 नवंबर को इस 1 घंटे नहीं कर पाएंगे ट्रांजैक्‍शन

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक शुक्रवार, 8 नवंबर को रात 02:15 AM से 03:15 AM तक अपने कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

इस एक घंटे काम नहीं करेगा एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड

Axis Bank के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक 8 नवंबर को 1 घंटे के लिए अपना क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज के जरिये ये जानकारी दी है.

इस दौरान नहीं कर सकेंगे ट्रांजैक्शन

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक शुक्रवार, 8 नवंबर को रात 02:15 AM से 03:15 AM तक अपने कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. मैसेज के अनुसार बैंक ने कहा, “डाउनटाइम मेंटेनेंस के कारण, 8 नवंबर, 2024 को ग्राहक 02:15 AM से 03:15 AM तक एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक कोई भी लेनदेन नहीं कर सकते हैं.”

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों के लिए

बता दें कि प्राइवेट सेक्टर में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई के बाद एक्सिस बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है. एक्सिस बैंक के पास कुल तकरीबन 48 मिलियन यानी 4.8 करोड़ ग्राहक हैं. बैंक के मेंटेनेंस से करोड़ों ग्राहकों को उस दौरान क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन करने में दिक्कत आ सकती है. हालांकि ये रुकावट मात्र एक घंटे के लिए ही आएगी. इससे उम्मीद की जी सकती है कि अधिकांश ग्राहकों को इससे परेशानी नहीं आए.

ट्रांजैक्शन में बरतें सावधानी

ध्यान रहे कि मेंटेनेंस के दौरान क्रेडिट कार्ड से संबंधित किसी भी तरह के लेनदेन से बचें. इस दौरान अगर आप ट्रांजैक्शन करते हैं तो संभव है कि आपका पैसा फंस सकता है. इसलिए डाउनटाइम के वक्त किसी भी तरह के क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन करने से बचें.

Published: November 6, 2024, 20:42 IST
Exit mobile version