10 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस! ब्लिंकिट ने गुरुग्राम में शुरू की सेवा; कई शहरों में विस्तार की योजना
Blinkit ने क्विक कॉमर्स अंदाज में 10 मिनट में एम्बुलेंस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी के CEO अलबिंदर ढींडसा द्वारा गुरुवार 2 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी
Blinkit ने क्विक कॉमर्स अंदाज में 10 मिनट में एम्बुलेंस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी के CEO अलबिंदर ढींडसा द्वारा गुरुवार 2 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही ढींडसा ने कहा, “हम अपने शहरों में क्विक और रिलायबल एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने की समस्या को हल करने की दिशा में पहला कदम उठा रहे हैं.”
गुरुग्राम में पांच एम्बुलेंस के साथ यह सेवा शुरू करने का ऐलान करते हुए ढींडसा ने कहा, “आज से गुरुग्राम में पहली पांच एम्बुलेंस सड़कों पर उतर चुकी हैं. हम इस सेवा का जैसे-जैसे विस्तार और अधिक क्षेत्रों में करेंगे, आपको @letsblinkit ऐप के जरिये बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस बुक करने का विकल्प दिखाई देने लगेगा.”
एम्बुलेंस में होंगे ये फीचर्स
अलबिंदर ढींडसा ने Blinkit की एम्बुलेंस के बेसिक फीचर्स की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें वे सभी जरूरी दवाएं और इक्विपमेंट होंगे, जो एक एम्बुलेंस में होने चाहिए. इसके अलावा एम्बुलेंस पर पैरामेडिक स्टाफ भी तैनात किया जाएगा.
प्रत्येक एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, AED (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन होगी. जरूरी आपातकालीन दवाइयां और इंजेक्शन सहित जरूरी जीवन रक्षक उपकरण लगे होंगे.
प्रत्येक एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक सहायक और एक प्रशिक्षित ड्राइवर होगा.
ब्लिंकिट का दावा है यह सेवा मुनाफे के लिए शुरू नहीं की गई है. बल्कि, ग्राहकों को किफायती कीमत पर यह सेवा उपलब्ध कराना है. ब्लिंकिट लंबे समय से मौजूद इस समस्या के हल में आगे भी निवेश करेगी.
विस्तार पर क्या बोले ढींडसा
अलबिंदर ढींडसा ने Blinkit की एम्बुलेंस सेवा के विस्तार को लेकर कहा “हम इस सेवा को सावधानीपूर्वक बढ़ा रहे हैं, क्योंकि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण और नई है. हमारा लक्ष्य अगले दो वर्षों में सभी प्रमुख शहरों में इसका विस्तार करना है.” इसके साथ ही ढींडसा ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “आइए अपना काम करें और हमेशा एम्बुलेंस के लिए जगह बनाएं. आप कभी नहीं जानते कि आप कब किसी की जान बचा सकते हैं.”
पेटीएम के विजय शेयर शर्मा ने की तारीफ
फिनटेक कंपनी PAYTM के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने ब्लिंकिट की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा, “बधाई हो एल्बी! बहुत ही सोच-समझकर बनाया गया प्रयोग. उम्मीद है कि यह पूरी तरह से व्यावसायिक रूप से सफल होगा और कई और शहरों में एम्बुलेंस की समस्या का समाधान करेगा.”
Published: January 2, 2025, 20:16 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.