Budget 2025: शुक्रवार को होगी हलवा सेरेमनी, जानें क्या है इसकी अहमियत
इस बजट सत्र से पहले होने वाले समारोह की तारीख आ गई है. बजट 2025-26 के हलवा समारोह का आयोजन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार, 24 जनवरी को शाम 5 बजे नॉर्थ ब्लॉक में करेंगी.
वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है. हर बार बजट पेश करने से पहले हलवा समारोह का आयोजन केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से किया जाता है. इस बजट सत्र से पहले होने वाले समारोह की तारीख आ गई है. बजट 2025-26 के हलवा समारोह का आयोजन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार, 24 जनवरी को शाम 5 बजे नॉर्थ ब्लॉक में करेंगी.
बजट तैयार करने में शामिल अधिकारियों की लॉक इन प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल एक पारंपरिक हलवा समारोह का आयोजन किया जाता है. इसी के साथ आइए जानते हैं आखिर क्या है हलवा समारोह और इसका आयोजन क्यों होता है.
क्यों होता है हलवा समारोह का आयोजन
हलवा समारोह को बजट की अंतिम तैयारियों की शुरुआत के तौर पर देखा जाता है. इस समारोह के बाद बजट बनाने के दौरान शामिल तमाम अधिकारियों की ‘लॉक इन’ पीरियड शुरू हो जाती है यानी उन अधिकारियों को परिसर में ‘लॉक’ होना पड़ता है. इसी के साथ बजट के कामकाज से जुड़े अधिकारियों पर सख्त निगरानी भी रखी जाती है ताकि कोई जानकारी लीक न हो सके. वहीं वित्त मंत्री को भी सभी सख्ती नियमों का पालन करना पड़ता है.
हलवा समारोह की क्या है अहमियत?
हलवा सेरेमनी एक वार्षिक परंपरा है जिसे बजट जारी होने से 5 दिन पहले मनाया जाता है. इसमें बजट की तैयारियों में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को हलवा तैयार करना और परोसना शामिल है. इसके बाद उन कर्मचारियों को सभी तरह के बाहरी कम्युनिकेशन से अलग कर दिया जाता है.
बजट से जुड़े अधिकारियों पर लगते है प्रतिबंध
यहां तक उन्हें मोबाइल फोन या इंटरनेट का इस्तेमाल करने पर भी मनाही होता है. इन तमाम कदमों का मुख्य कारण यह सुनिश्चित करना है कि बजट किसी भी तरह से लीक न हो जाए. इस सेरेमनी के बाद प्रधानमंत्री की मंजूरी मिलती है जिसके बाद बजट के दस्तावेजों को छपाई के लिए भेजा जाता है. इस पूरी प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित बनाए रखने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो, मंत्रालय के बेसमेंट में बने प्रिंटिंग प्रेस का समय-समय पर सरप्राइज इंस्पेक्शन करता है.
Published: January 23, 2025, 21:06 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.