सस्‍ते में EV खरीदने का मौका, फेम 3 के तहत सरकार देगी छूट, जानें कब से मिलेगा फायदा?

FAME-II योजना, जो वित्त वर्ष 2024 तक पांच साल के लिए चलाई गई, इस पर कुल 11,500 करोड़ रुपए खर्च किए गए. 31 मार्च, 2024 को इसकी आखिरी तारीख थी.

सरकार फेम-3 की घोषणा कर सकती है

देश में इलेक्ट्रिक गाडि़यों को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इसके लिए FAME-II योजना की शुरुआत की गई थी, जिसे 31 मार्च, 2024 तक चलाया गया. इसके तहत सरकार ईवी खरीद पर छूट देती है. दूसरी पारी की सफलता को देखते हुए सरकार जल्‍द ही इसकी तीसरी पारी की शुरुआत करने वाली है. यानी ईवी खरीदारों को फेम 3 के तहत छूट मिलेगी.

एनडीटीवी प्रॉफिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के मध्‍य तक सरकार ईवी सब्सिडी योजना के तीसरे संस्करण यानी फेम 3 की घोषणा कर सकती है. सरकार समर्थित हाइब्रिड व इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने एवं इसके निर्माण के लिए फेम योजना का विस्‍तार किया जा रहा है. अभी सरकार ने इस पर होने वाले खर्च का खुलासा नहीं किया है. मगर सरकार की इस पहल से इलेक्ट्रिक गाडि़यों की बिक्री में आई गिरावट को सुधारने में मदद मिलेगी.

कैसा रहा फेम 2 का सफर?

FAME-II योजना, जो वित्त वर्ष 2024 तक पांच साल के लिए चलाई गई, इस पर कुल 11,500 करोड़ रुपए खर्च किए गए. 31 मार्च, 2024 को इसकी आखिरी तारीख थी. मगर योजना की समाप्ति के बाद इसे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024 के तहत 500 करोड़ रुपए के बजट खर्च के साथ चार महीने के लिए बढ़ा दिया गया. FAME-II योजना के तहत वित्त वर्ष 2020-24 के बीच करीब 13,21,800 इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी दी गई.

जुलाई के मुकाबले अगस्‍त में कम बिकी ईवी

आंकडों के मुताबिक अगस्त में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की बिक्री में सालाना 22.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इस दौरान करीब 156,199 वाहनों की बिक्री हुई, लेकिन इस साल जुलाई की तुलना में अगस्त में बिक्री में लगभग 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. माना जा रहा है कि हाई बेस इफेक्‍ट और संभावित खरीदारों की ओर से त्यौहारी सीज़न ऑफ़र और सरकारी प्रोत्साहनों की स्‍पष्‍टता में कमी के चलते बिक्री प्रभावित हुई है. हालांकि बीते साल अगस्त 2023 में कुल बेचे गए 127,206 ईवी से इस बार सुधार हुआ है.

Published: September 3, 2024, 16:42 IST
Exit mobile version