लोगों को खूब पसंद आ रहा क्रेडिट कार्ड, 5 साल में दोगुनी हुई संख्या

पिछले 10 साल में भारत में डिजिटल पेमेंट की संख्या में जबरदस्त तेजी आई है.

भारत में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या में काफी तेजी से उछाल आई है. वहीं दूसरी ओर डेबिट कार्ड यूजर्स की संख्या काफी हद तक स्थिर है. इससे समझा जा सकता है कि लोग डेबिट कार्ड के बदले क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. सोमवार, 27 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसकी जानकारी साझा की है.

10 साल में 94 गुना बढ़ी डिजिटल पेमेंट की संख्या

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 10 साल में भारत में डिजिटल पेमेंट की संख्या में जबरदस्त तेजी आई है. कैलेंडर ईयर (CY) 2013 में डिजिटल लेनदेन की संख्या कुल 222 करोड़ थी वहीं वैल्यू की बात करें तो वह एक साल में 772 लाख करोड़ रुपये थी. तब से अब तक में, इसकी संख्या में 94 गुना अधिक हो गई है वहीं वैल्यू में भी 3.5 गुना की बढ़ोतरी हुई है. मतलब कैलेंडर ईयर 24 में इसकी संख्या 20,787 करोड़ है वहीं इसकी वैल्यू 2,758 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

क्रेडिट कार्ड यूजर्स की बढ़ती संख्या

पेमेंट सिस्टम की दिसंबर 2024 एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच सालों में भारत में डिजिटल पेमेंट की संख्या 6.7 गुना और वैल्यू में 1.6 गुना की बढ़ोतरी आई है. यह डिजिटल पेमेंट की संख्या के संदर्भ में 45.9 फीसदी और डिजिटल पेमेंट की वैल्यू के संदर्भ में 10.2 फीसदी की पांच वर्षीय CAGR के बराबर है. इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि दिसंबर 2024 के अंत तक क्रेडिट कार्ड की संख्या दिसंबर 2019 की तुलना में दोगुनी से भी अधिक होकर लगभग 10.80 करोड़ हो गई है. दिसंबर 2019 में इसकी संख्या कुल 5.53 करोड़ थी.

डेबिट कार्ड

इसके सामने डेबिट कार्ड यूजर्स की संख्या में काफी हद तक स्थिर है. दिसंबर 2019 में 80.53 करोड़ ग्राहक थे जो दिसंबर 2024 तक बढ़कर 99.09 करोड़ हो गए हैं. रिपोर्ट में यूपीआई पेमेंट्स के विस्तार पर भी बात कही गई. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक यूपीआई को दूसरे देशों की क्विक पेमेंट सर्विसेज से जोड़कर सीमा पार भुगतान को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है.
Published: January 28, 2025, 13:12 IST
Exit mobile version