इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में आई तेजी
भारत में इलेक्ट्रिक कार लोगों की पसंद में शामिल हुआ है. यहीं कारण है कि इलेक्ट्रिक कार की खरीदी में साल दर साल के आधार पर 20 फीसदी की तेजी आई है. साल खत्म होते-होते इलेक्ट्रिक कार की बिक्री 1,00,000 यूनिट्स को पार कर चुकी थी. वहीं पिछले साल, इलेक्ट्रिक कार की कुल बिक्री 82,688 यूनिट्स की हुई थी. खरीदारी में आई बढ़ोतरी का मुख्य कारण कुछ कंपनियों की ओर से साल के अंत में कीमत में की गई कटौती है.
40 लाख गाड़ियों की हुई बिक्री
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, बैटरी लाइफ और रीसेल वैल्यू को लेकर ग्राहकों की मुश्किलों के बावजूद इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में वृद्धि आई है. पिछले साल, भारत में कुल 40 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई थी जिसमें से इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 2.4 फीसदी थी.
वहीं 2023 में, कुल गाड़ियों की बिक्री में से इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 2.1 फीसदी थी. बढ़ोतरी के बाद भी, गैसोलीन, डीजल और हाइब्रिड गाड़ियों का दबदबा फिलहाल भारतीय बाजारों में है.
टाटा का रहा दबदबा
टाटा मोटर्स ने 2024 में कुल 61,496 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में टाटा शीर्ष पर पहुंच गया. 2023 में टाटा ने कुल 60,100 गाड़ियों की बिक्री की थी. इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में बढ़ोतरी के बाद भी टाटा का मार्केट शेयर 73 फीसदी से घटकर 62 फीसदी हो गया है.
पिछले कुछ समय में टाटा ने कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सीरीज को पेश किया है. JSW MG मोटर 125 फीसदी की बढ़त के साथ कुल 21,484 यूनिट्स की बिक्री की थी. जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 9,526 यूनिट्स पर था. इस साल, मारुति सुजुकी, हुंडई और महिंद्रा एंड महिंद्रा नए इलेक्ट्रिक मॉडल की पेशकश कर सकती है. इससे इतर देश में इलेक्ट्रिक बसों की बिक्री में भी इजाफा दर्ज किया गया है. इलेक्ट्रिक बसों की बिक्री में 59 फीसदी की तेजी आई है. साल 2023 में बिक्री का आंकड़ा जहां 2,397 था 2024 में वह बढ़कर 3,822 पर पहुंच गया है.
Published: January 8, 2025, 18:38 IST