दवाओं की होम डिलीवरी
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट जल्द ही मार्केट में रैपिड मेडिसिन डिलीवरी सर्विस की शुरुआत करने की तैयारी में है. इस सर्विस के शुरू होने के बाद ग्राहकों को 10 मिनट में दवाई मिल सकती है. ‘फ्लिपकार्ट मिनट्स’ के अंतर्गत इस सर्विस की शुरुआत की जाएगी. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिस्क्रिप्शन बेस्ड मेडिसिन के क्विक डिलीवरी क्षेत्र में फ्लिपकार्ट पहली कंपनी बन सकती है.
तुरंत होगी डिलीवरी
रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफॉर्म के जरिये दवाइयों के डिमांड को पूरी करने के लिए मेट्रो रीजन वाले शहरों में स्थानीय फार्मेसी को शामिल करना शुरू कर दिया है. फ्लिपकार्ट, रैपिड सर्विस को शुरू करने के लिए अपने लास्ट-मील डिलिवरी नेटवर्क की मदद लेगी. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि केवल आवश्यक लाइसेंस वाले रजिस्टर्ड केमिस्ट ही इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से बताया गया कि कंपनी फ्लिपकार्ट मिनट्स को पूरी तरह से रैपिड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित करने के लिए तैयार है.
पहले से मौजूद हैं ये एप्लीकेशन
फ्लिपकार्ट की नई सर्विस और ऑनलाइन फार्मेसी, दोनों में अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश में है. पहले से इस क्षेत्र में नेटमेड्स (रिलायंस रिटेल के स्वामित्व वाली), टाटा 1mg और अपोलो फार्मेसी जैसे एप्लीकेशन मौजूद हैं. हालांकि अमेजन ने अभी तक क्विक कॉमर्स सर्विस की शुरुआत नहीं की है. कंपनी फिलहाल अमेजन फ्रेश के माध्यम से केवल किराने की डिलीवरी करती है. फार्मेसी क्षेत्र में फ्लिपकार्ट ने 2021 में एंट्री की थी. उस वक्त सस्ता सुंदर मार्केटप्लेस नाम की एक कंपनी में फ्लिपकार्ट ने अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा कर किया था.
इन शहरों में एक्टिव है ‘मिनट्स’
फ्लिपकार्ट मिनट्स एक रैपिड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है. इससे पहले इस क्षेत्र में बिगबास्केट, जेप्टो, स्विगी इंस्टामार्ट, ब्लिंकिट जैसी कंपनियां पहले से मौजूद हैं. फ्लिपकार्ट मिनट्स फिलहाल बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में उपलब्ध है. इससे इतर कोलकाता, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई सहित 8-10 प्रमुख शहरों में विस्तार करने की योजना में है. किराने की डिलीवरी के लिए फ्लिपकार्ट ने स्थानीय स्टोर और मार्केटप्लेस सेलर्स के साथ साझेदारी की है.
Published: December 3, 2024, 18:54 IST