गोदरेज प्रॉपर्टीज ने नोएडा के प्रोजेक्ट में 2000 करोड़ रुपये में 275 फ्लैट बेचे

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने पिछले महीने नोएडा के सेक्टर-44 में एक लक्जरी परियोजना ‘गोदरेज रिवराइन’ पेश की थी।

  • Last Updated : May 17, 2024, 14:11 IST
Godrej Properties entered the NCR Market in 2010 and has until now added 17 projects across 5 cities with 6 projects having already been delivered.

रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपनी नई आवासीय परियोजना में 275 घर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक में बेचे हैं।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने पिछले महीने नोएडा के सेक्टर-44 में एक लक्जरी परियोजना ‘गोदरेज रिवराइन’ पेश की थी।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि उसने ‘अपनी लक्जरी परियोजना गोदरेज रिवराइन में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 275 से अधिक घर बेचे हैं।’

यह परियोजना 6.46 एकड़ में फैली हुई है, जिसमें कई लक्जरी आवासीय इकाइयां शामिल हैं।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडेय ने कहा, “नोएडा हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है और हम आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं।”

Published: April 1, 2025, 15:04 IST
Exit mobile version