Gold Rate Today: वैलेंटाइन डे के दिन सोने में 1,300 रुपये का उछाल, भाव 89 हजार के पार
Valentine Day के दिन Gold Price में 1,300 रुपये का उछाल आया है. इससे सोने का भाव रिकॉर्ड 89 हजार के लेवल को पार कर गया है. सोने के साथ ही चांदी का भाव भी चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. जानिए क्यों ताबड़तोड़ बढ़ रहे हैं सोने-चांदी के दाम?
Gold Price इस महीने फिर से ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. शुक्रवार को सोने के भाव में 1,300 रुपये को जोरदार उछाल आया. इसके चलते सोना 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने के साथ ही शुक्रवार को चांदी का भाव भी चार महीने के शीर्ष पर पहुंच गया है.
सराफा एसोसिएशन के हवाले से पीटीआई की एक रिपोर्ट बताया गया है कि शुक्रवार को भारत में सोने के दाम आए उछाल के पीछे असल में रिटेलर्स और जूलर्स की तरफ से की गई भारी खरीदारी है. All India Sarafa Association के मुताबिक शुक्रवार 14 फरवरी, 2025 को 24 कैरेट यानी 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इससे पहले गुरुवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 88,100 रुपये रहा था.
4 महीने के शीर्ष पर चांदी भाव
सराफा एसोसिएशन के मुताबिक शुक्रवार को चांदी में 2,000 रुपये का जोरदार उछाल आया, जिससे चांदी का भाव भी 4 महीने के शीर्ष पर पहुंच गया. इस तरह दिल्ली में शुक्रवार 14 फरवरी, 2025 को 1 किलो चांदी का भाव 1,00,00 रुपये पहुंच गया है. इससे पहले गुरुवार को चांदी का भाव 98,000 हजार रुपये प्रति किलो था.
MCX पर भी बढ़े दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल डिलिवरी वाले फ्यूचर गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव शुक्रवार को 184 रुपये उछल कर 85,993 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. फ्यूचर सिल्वर का भाव 2,517 रुपये बढ़ा है, जिससे दाम 2.64 फीसदी उछलकर 97,750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
क्यों ताबड़तोड़ बढ़े सोने-चांदी के दाम
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि कमजोर डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी टैरिफ नीतियों के चलते सोने की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. इसके चलते कॉमेक्स पर सोना बढ़कर 2,935 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया है. त्रिवेदी ने कहा कि अब निवेशकों का ध्यान अमेरिका में आगामी रिटेल और कोर सेल्स के डाटा पर है. इस डाटा के आधार पर सोने के दाम की आगे की दिशा तय होगी.
ट्रंप के टैरिफ से सोने को मिला बल
कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर लगातार तीसरे दिन तेजी में रहा और 2,960 अमेरिकी डॉलर प्रति आउंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह लगातार सातवां सप्ताह है, जब फ्यूचर गोल्ड बढ़कर बंद हुआ है. अगस्त 2020 के बाद से यह सबसे लंबा ऐसा सिलसिला है. मोटे तौर पर ट्रंप के रिवेंज टैरिफ ने वैश्विक व्यापार और अर्थव्यवस्था के आउटलुक को अस्थिर कर दिया है. इसी वजह से सोने के भाव में तेजी आ रही है.
Published: February 15, 2025, 00:04 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.