सोना 500 रुपये मजबूत हुआ, चांदी में 2,300 रुपये का उछाल

चांदी की कीमत भी 2,300 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो बुधवार को 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

सोना हुआ महंगा.

आभूषण एवं खुदरा विक्रेताओं की ताजा लिवाली तथा रुपये में गिरावट के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 500 रुपये की तेजी के साथ 81,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जो दो महीने का उच्चस्तर है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है.

बुधवार को सोने की कीमत 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 500 रुपये बढ़कर 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 2,300 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो बुधवार को 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

बृहस्पतिवार को रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे कमजोर होकर 86.56 (अस्थायी) पर बंद हुआ. विदेशों में डॉलर के मजबूत होने, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी पूंजी की निकासी के कारण रुपये में गिरावट आई.

वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 19.70 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,737.50 डॉलर प्रति औंस हो गया.

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोने में तेजी, दिसंबर के अमेरिकी सीपीआई आंकड़े के जारी होने के बाद आई, जो उम्मीदों के अनुरूप था.

त्रिवेदी ने कहा कि हालांकि, उम्मीद से कम मुख्य उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) ने सोने की कीमतों को अतिरिक्त समर्थन प्रदान किया. मुद्रास्फीति के नरम आंकड़े ने फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में कटौती जारी रखने की उम्मीदों को मजबूत किया है, जिससे सोने की तेजी को गति मिली है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि बाजार प्रतिभागी बृहस्पतिवार को जारी होने वाले खुदरा बिक्री और फिलाडेल्फिया फेड मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स जैसे महत्वपूर्ण अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों पर नजर रखेंगे, जो सर्राफा कीमतों को और दिशा प्रदान करेंगे.

Published: January 16, 2025, 18:41 IST
Exit mobile version