गूगल ने बताया, इन तरीकों से होते हैं सबसे अधिक स्कैम, कहीं आप तो नहीं फंस रहे इन चक्कर में?

गूगल ने हाल में होने वाले 4 ट्रेंडिंग ऑनलाइन स्कैम की सूची साझा की है जिसके जरिये काफी लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है.

ऐसे किया जाता है आपके साथ स्‍कैम

ऑनलाइन स्कैम के जरिये बड़े स्तर पर धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इन स्कैम्स के जरिये लाखों लोगों की निजी जानकारी से लेकर पैसे तक के साथ स्कैम हो रहा है. बढ़ते साइबर क्रिमिनल के मामलों के बीच गूगल ने ऑनलाइन स्कैम के कुछ हालिया ट्रेंड की जानकारी दी है. गूगल ने हाल में होने वाले 4 ट्रेंडिंग ऑनलाइन स्कैम की सूची साझा की है जिसके जरिये काफी लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है. गूगल की टीम जिसका नाम ट्रस्ट एंड सेफ्टी है ने पिछले कुछ समय में ऐसे ही स्कैम्स की एक सूची बनाई है जिसमें लोगों के साथ फ्रॉड हुआ है.

AI के जरिये होने वाले स्कैम

AI के जरिये कई तरह के स्कैम सामने आने लगे हैं. इसके इस्तेमाल से स्कैमर्स बड़ी हस्तियों के रियलिस्टिक डीपफेक इमेज बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. गूगल ने कहा कि एआई की मदद से कई बड़े लोगों के फोटो का इस्तेमाल कर लोगों के साथ स्कैम हो रहे हैं.

क्रिप्टो निवेश स्कैम

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को लेकर भी काफी लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. कम लागत में अधिक फायदा देने की लालच में लोगों से पैसे वसूलने की घटना के नाम पर लोगों को काफी नुकसान हो चुका है. गूगल के मुताबिक, इस तरह के स्कैम को मुख्य रूप से देश के बाहर से संचालित किया जाता है.

एप्लीकेशन और लैंडिंग पेज की क्लोनिंग

आज के समय में एक स्कैम काफी आम है. वो है वेबसाइट क्लोनिंग की मदद से होने वाला स्कैम. इसमें ओरिजनल वेबसाइट की तरह दिखने वाले एक वेबसाइट को बनाया जाता है. उसके बाद क्लोन वेबसाइट से यूजर की जानकारियों का इस्तेमाल करके फ्रॉड किया जाता है. कई बार इन क्लोन वेबसाइट्स पर जाने भर से आपके डिवाइस में वायरस इंस्टॉल हो जाते हैं.

प्रमुख इवेंट्स का फायदा उठाना

फ्रॉड करने वाले अक्सर नेचुरल डिजास्टर, चुनाव, खेल-कूद से जुड़े इवेंट्स के आड़ में भी स्कैम करते हैं. कुछ दिन पहले नेचुरल डिजास्टर के बाद लोगों से मदद लेने के बहाने बड़े स्तर पर स्कैम की खबर सामने आई थी. गूगल ने भी कहा कि नेचुरल डिजास्टर से जुड़े स्कैम हालिया दिनों में काफी आम हो गए हैं.

Published: November 19, 2024, 14:07 IST
Exit mobile version