रबी विपणन सत्र 2025-26 में तीन करोड़ टन गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य

सरकार ने रबी विपणन सत्र 2025-26 के लिए तीन करोड़ टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

रबी फसल

सरकार ने रबी विपणन सत्र 2025-26 के लिए तीन करोड़ टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

कृषि मंत्रालय ने रबी फसल सत्र 2024-25 में 11.5 करोड़ टन गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन की संभावनाएं जताई हैं. इस लिहाज से सरकार का गेहूं खरीद का यह लक्ष्य कहीं कम है.

कई राज्यों में गेहूं की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है जिसका रकबा 3.19 करोड़ हेक्टेयर होने का अनुमान है. गेहूं की मौजूदा फसल की स्थिति अनुकूल बताई जा रही है.

सूत्रों ने कहा कि राज्यों के खाद्य सचिवों के साथ चर्चा के बाद सरकारी खरीद का यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

अप्रैल से शुरू होने वाले रबी विपणन सत्र 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और सरकारी एजेंसियां ​​किसानों को रबी फसलों का एमएसपी सुनिश्चित करने और कल्याणकारी योजनाओं की जरूरतें पूरा करने के लिए गेहूं की खरीद करती हैं.

वित्त वर्ष 2024-25 में सरकारी गेहूं खरीद 3.0-3.2 करोड़ टन के लक्ष्य से अधिक 2.66 करोड़ टन रही थी. यह वित्त वर्ष 2023-24 में खरीदे गए 2.62 करोड़ टन गेहूं से अधिक थी लेकिन यह उस वर्ष के 3.41 करोड़ टन के लक्ष्य से कम थी.

इसके पहले वित्त वर्ष 2022-23 में गेहूं की सरकारी खरीद सिर्फ 1.88 करोड़ टन रही थी जो 4.44 करोड़ टन के लक्ष्य से काफी कम है.

Published: January 10, 2025, 15:47 IST
Exit mobile version