शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए इन-दिनों भारतीय बाजार में काफी मौके हैं. लगातार एक के बाद एक लॉन्च हो रहे आईपीओ के चलते मुनाफा कमाने के चांसेज बढ़ गए हैं, लेकिन जो लोग अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए विदेशी बाजार में निवेश की सोच रहे हैं, मगर उन्हें पता नहीं कि आखिर कैसे एप्पल (Apple), गूगल (Google), टेस्ला (Tesla) और अमेजन (Amazon) जैसी टॉप अमेरिकी कंपनियों के स्टॉक खरीदें तो टेंशन न लें. हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप घर बैठे ऑनलाइन बेहद आसानी से अमेरिकी बाजार (US Share Market) में ट्रेडिंग कर सकेंगे. तो क्या है वो प्रक्रिया आइए समझते हैं.
यूएस मार्केट में ट्रेड करने के लिए एक विदेशी ट्रेडिंग अकाउंट होना जरूरी है. ऐसा करने के लिए एक इंटरनेशल ब्रोकरेज फर्म के जरिए खाता खुलवाना होगा. इसके लिए केवाईसी प्रक्रिया और आरबीआई के एलआरएस नियमों सहित अन्य औपचारिकताओं को पूरा करना होगा. इस सभी फॉर्मेलिटीज के पूरा होने के बाद ही आप यूएस मार्केट में मौजूद शेयरों को खरीद-बेच सकेंगे.
अगर आप अमेरिकी शेयरों में सीधे तौर पर ट्रेड करना चाहते हैं तो एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSE International Exchange) निवेशकों को एक खास सुविधा दे रहा है. जिसके तहत आप टॉप अमेरिकी शेयरों को खरीद-बेच सकते हैं. इसके लिए एनएसई ने पिछले साल मार्च में अमेरिका की टॉप 8 कंपनियों के साथ शुरुआत की थी. इसमें एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा इंक, नेटफ्लिक्स, वॉलमार्ट और एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयरों को शामिल किया गया था.
यूएस मार्केट में ट्रेडिंग के लिए एनएसई ने गिफ्ट सिटी (Gift City) में एनएसई आईएफएससी (NSE IFSC) नाम से इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSE International Exchange) सब्सिडियरी बनाई है. इसके जरिए अमेरिकी कंपनियों के शेयरों के बदले डिपॉजिटरी रिसीट (Depository Reciept) जारी किए जाते हैं जिससे आप आसानी से ट्रेड कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए इन्वेस्टर्स को सब्सिडियरी में अलग डीमैट अकाउंट (Demat Account) खुलवाना पड़ेगा.
अमेरिकी कंपनियों में एक भारतीय निवेशक अधिकतम 1.9 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकता है. इनकी ट्रेडिंग सोमवार से शुक्रवार तक रात 8:30 बजे से अगले दिन दोपहर के 2:30 बजे तक की जा सकती है.
यूएस मार्केट में ट्रेडिंग म्यूचुअल फंड के जरिए भी कर सकते हैं. कई ऐसे इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिनकी मदद से आप अपने पोर्टफोलियो में अमेरिकी शेयरों को शामिल कर सकते हैं. आप चाहे तो एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Fund), ईटीएफ (ETF) या फंड ऑफ फंड्स (Fund Of Funds) की मदद से भी अमेरिकी शेयरों में ट्रेड कर सकते हैं.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.