नए साल में Kia, Tata, BMW और Hyundai आएंगी ये कारें, लग्‍जरी फीचर्स से होंगी लैस

नए साल की शुरुआत के साथ ही देश में नई गाड़ियों की लॉन्च का सिलसिला शुरू होने वाला है. अगले साल कई कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट में पेट्रोल-डीजल के साथ ही इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने जा रही हैं

लांच हो रही हैं ये शानदार कारें

नए साल की शुरुआत के साथ ही देश में नई गाड़ियों की लॉन्च का सिलसिला शुरू होने वाला है. अगले साल कई कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट में पेट्रोल-डीजल के साथ ही इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने जा रही हैं, जिनमें किआ से लेकर बीएमडब्ल्यू तक शामिल हैं. आइए, हम आपको अगले साल लॉन्च होने वाली 5 कारों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

  1. किआ सिरोस (Kia Syros)
किआ की नई SUV, सिरोस, जनवरी 2025 में दिल्ली में भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश की जाएगी. यह एसयूवी किआ के सोनेट और सेल्टोस के बीच स्थान पाएगी और इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प होंगे. इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन की उम्मीद है, साथ ही मैनुअल, डीसीटी और टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के विकल्प भी होंगे. इसमें वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी, रग्ड डिजाइन और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं देखने को मिल सकती हैं.
  1. 2025 BMW X3
2025 BMW X3 जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च होगी. इस SUV की चौथी पीढ़ी में नए डिजाइन और पावरट्रेन विकल्प होंगे. इसमें प्लग-इन हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड इंजन विकल्प होंगे. इसके अलावा, M50 वैरिएंट में छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. नए डिज़ाइन में किडनी ग्रिल, ब्लू एक्सेंट और एडाप्टिव LED हेडलाइट्स शामिल होंगे. केबिन में पैनोरमिक डिस्प्ले, एंबिएंट LED लाइटिंग और स्पोर्ट्स सीट्स जैसी सुविधाएं होंगी. इसमें ADAS जैसे सुरक्षा फीचर्स भी दिए जाएंगे.
  1. टाटा सिएरा ईवी (Tata Sierra EV)
टाटा सिएरा ईवी को 2025 में इलेक्ट्रिक वर्जन के रूप में लॉन्च किया जाएगा. इसकी डिजाइन में बॉक्सी प्रोफाइल और पैनोरमिक रियर विंडोपेन जैसी विशेषताएं बरकरार रखी जाएंगी. इसमें 12.3 इंच इंफोटेनमेंट और डिजिटल क्लस्टर वाली डुअल स्क्रीन डिस्प्ले, लेवल-2 ADAS, वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएं होंगी. इसमें 45 kWh और 55 kWh बैटरी पैक ऑप्शन होंगे, जो 450-550 किमी की रेंज प्रदान करेंगे.
  1. हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV)
हुंडई क्रेटा ईवी भी जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश की जाएगी. इसका डिजाइन हालिया ICE मॉडल से मिलता-जुलता होगा, जिसमें कनेक्टेड रियर टेललैंप, शार्क फिन एंटीना और बंद फ्रंट पैनल जैसी विशेषताएं होंगी. केबिन में डुअल स्क्रीन सेटअप, लेवल-2 ADAS, और ब्लाइंडस्पॉट कैमरा जैसी सुविधाएं होंगी. इसमें 500 किमी तक की रेंज और 45 kWh और 55 kWh बैटरी विकल्प होंगे.
  1. एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट (MG Gloster facelift)
एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. इसमें नया फ्रंट डिजाइन, स्प्लिट LED हेडलाइट्स, और चंकी क्लैडिंग होगी. केबिन में नई रंग योजना और बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट की उम्मीद है. इस एसयूवी में नए अलॉय व्हील्स और बोल्ड फ्रंट ग्रिल के साथ अपडेटेड डिजाइन मिलेगा.
Published: December 3, 2024, 18:59 IST
Exit mobile version