भारत यहां से खरीदता है सोना
भारत में सोने का आयात तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू मांग के चलते इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच यह आयात 21.7 प्रतिशत बढ़कर 27 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. अप्रैल-सितंबर 2023-24 में आयात 22.25 अरब डॉलर था. विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारी सीजन के दौरान मांग में बढ़ोतरी के कारण इसमें इजाफा हुआ है. वर्ष 2023-24 में भारत का सोने का आयात 30 प्रतिशत बढ़कर 45.54 अरब डॉलर तक पहुंच गया.
भारत कहां से मंगाता है सबसे अधिक सोना
भारत कई देशों से सोने का आयात करता है, जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा स्विट्जरलैंड का है. भारत में सबसे अधिक सोना स्विट्जरलैंड से मंगाया जाता है, जो कुल आयात का लगभग 40 प्रतिशत है. इसके बाद दूसरे स्थान पर यूएई है, जहां से करीब 16 प्रतिशत और दक्षिण अफ्रीका से लगभग 10 प्रतिशत सोना मंगाया जाता है. चीन के बाद भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा सोना उपभोक्ता देश है. भारत में सोने का आयात मुख्य रूप से आभूषण बनाने की मांग को पूरा करने के लिए किया जाता है.
चांदी के आयात में उछाल
भारत में न केवल सोने, बल्कि चांदी के आयात में भी बढ़ोतरी हुई है. पीटीआई के रिपोर्ट के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में चांदी का आयात 376.41 प्रतिशत बढ़कर 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है. इस बढ़ोतरी का कारण कस्टम ड्यूटी में की गई कमी भी माना जा रहा है. बजट में सरकार ने कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया था.
बढ़ता व्यापार घाटा
सोने के आयात में इस उछाल ने देश के व्यापार घाटे को भी बढ़ा दिया है. चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में व्यापार घाटा 137.44 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जबकि अप्रैल-सितंबर 2023 के दौरान यह 119.24 बिलियन अमेरिकी डॉलर था. देश का चालू खाता घाटा अप्रैल-जून 2024 में मामूली बढ़ोतरी के साथ 9.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो जीडीपी का 1.1 प्रतिशत है, जबकि एक वर्ष पहले इसी दौरान यह 8.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर था.
Published: October 30, 2024, 19:14 IST