Exports from these zones dipped to Rs 7.56 lakh crore in 2020-21 as against Rs 7.97 lakh crore in 2019-20, according to commerce ministry data. SEZs are key export hubs which contribute about one-fourth of the country's total outbound shipments.
India-Pakistan trade: पाकिस्तान, भारत के उन चुनिंदा पड़ोसियों में शामिल है, जिससे नोक-झोंक की खबरें अक्सर आती रहती हैं. लेकिन इन नोक-झोंक के अलावा, भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंध भी काफी मजबूत हैं. भारत, पाकिस्तान से कई वस्तुओं का आयात करता है, वहीं आयात के मुकाबले कई गुना ज्यादा निर्यात करता है. आपसी खिंचतान के बीच पाकिस्तान की कई जरूरी चीजों के लिए भारत पर भारी निर्भरता है.
ऐसे में अगर भारत इन पर रोक लगाता है, तो पाकिस्तान को गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और वहां की वस्तुओं की कीमतें आसमान छूने लगेंगी. आइए जानते हैं कि भारत पाकिस्तान को किन चीजों का सबसे ज्यादा निर्यात करता है और दोनों देशों के बीच कितना व्यापार होता है.
भारत-पाकिस्तान के बीच कितना व्यापार होता है
भारत ने 2024 में पाकिस्तान को 627 मिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया था, जबकि पाकिस्तान से सिर्फ 20 मिलियन डॉलर का आयात किया था. वहीं, 2023 में भारत ने 770 बिलियन डॉलर का निर्यात किया था, जिसमें पाकिस्तान की हिस्सेदारी मात्र 0.08 फीसदी थी. 2024 में भारत ने जितना सामान पाकिस्तान से आयात किया, उससे 31 गुना ज्यादा निर्यात किया. भारत पाकिस्तान से खनिज तेल, तांबा, फल, मेवे, नमक, सल्फर, प्लास्टर सामग्री और कपास आयात करता है.
यह भी पढ़ें: इन 6 कंपनियों पर है FPI का तगड़ा भरोसा, भारी बिकवाली के बीच 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी
भारत किन चीजों का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करता है
भारत, पाकिस्तान को जिन चीजों का सबसे ज्यादा निर्यात करता है, उनमें चीनी पहले स्थान पर है. भारत ने पाकिस्तान को 174 मिलियन डॉलर की चीनी निर्यात की थी. इसके अलावा
फार्मा (API और ड्रग्स): 114 मिलियन डॉलर
ड्रग्स: 69 मिलियन डॉलर
केमिकल्स: 43 मिलियन डॉलर
ऑर्गेनिक केमिकल्स: 28 मिलियन डॉलर
आभूषण: 26 मिलियन डॉलर
मसाले: 19 मिलियन डॉलर
पेट्रोलियम उत्पाद: 14 मिलियन डॉलर
लोहा और स्टील: 12 मिलियन डॉलर
प्रोसेस्ड फूड और जूस: 9 मिलियन डॉलर
Published: February 22, 2025, 22:40 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.