जर्मनी की सेमीकंडक्टर कंपनी इन्फिनियॉन ने भारत में पावर चिप के विनिर्माण के लिए सिलिकॉन वेफर की आपूर्ति के उद्देश्य से सीडीआईएल सेमीकंडक्टर्स के साथ अपना पहला समझौता किया है. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
समझौते के तहत, इन्फिनियॉन सीडीआईएल को खाली सेमीकंडक्टर वेफर्स की आपूर्ति करेगी, जिसे भारतीय कंपनी संसाधित करेगी और असेंबली और पैकेजिंग के लिए उपयोग करेगी, ताकि पावर चिपसेट बनाया जा सके. इसका उपयोग बिजली इनवर्टर, सौर प्रौद्योगिकी, वाहन और नवीकरणीय ऊर्जा अनुप्रयोगों जैसे उत्पादों में किया जाता है.
इन्फिनियॉन टेक्नोलॉजीज के एशिया प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सीएस चुआ ने समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, “इन्फिनियॉन सीडीआईएल को सिलिकॉन उपलब्ध कराएगी. भारत एक विशेष और बहुत बड़ा बाजार है, जहां हमें सीडीआईएल जैसे साझेदारों की जरूरत है, जो स्थानीय जरूरतों को समझते हों. यह अपनी तरह का पहला समझौता है, जिस पर हमने भारत में हस्ताक्षर किए हैं.”
वर्ष 1964 में स्थापित कॉन्टिनेंटल डिवाइस इंडिया (सीडीआईएल) भारत की पहली सेमीकंडक्टर विनिर्माता है, जो अलग सेमीकंडक्टर और सिलिकॉन कार्बाइड उपकरणों में विशेषज्ञता रखती है.
सीडीआईएल के अध्यक्ष पंकज गुलाटी ने कहा, “इन्फिनियॉन की विश्वस्तरीय वेफर प्रौद्योगिकी को सीडीआईएल की उन्नत ओएसएटी क्षमताओं के साथ एकीकृत करके, हम नवाचार और स्थानीयकरण में नए मानक स्थापित कर रहे हैं. यह सहयोग वृद्धि से कहीं आगे, नवाचार को बढ़ावा देता है, ‘मेक इन इंडिया’ (भारत में निर्माण करो) को गति देता है, और भारत को सेमीकंडक्टर उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में स्थापित करता है.”
Published: March 6, 2025, 13:51 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.