JIOFIN को Paytm जैसे इस काम के लिए RBI ने दी मंजूरी, ब्‍लैकरॉक के साथ म्‍यूचुअल फंड कंपनी भी बनाई

जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक ने भारत के एसेट मैनेजमैंट इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए एक जॉइंट वेंचर बनाने पर सहमति जताई. दोनों ने 28 अक्टूबर 2024 को गठन किया.

जियो फाइनेंशियल को RBI से मिली ये मंजूरी

जियो फाइनेंशियल सर्विसेस (Jio Financial Services) के शेयरों में मंगलवार, 29 अक्टूबर को 2.5% से ज्यादा का उछाल आया और इसके शेयर की कीमत 324.80 रुपये पर पहुंच गई है. इस उछाल का कारण रिजर्व बैंक की तरफ से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने की मंजूरी मिलना है. साथ ही ब्लैकरॉक के साथ मिल कर म्यूचुअल फंड के बाजार में बिजनेस करने की घोषणा है.

कंपनी ने बताया कि, “जियो पेमेंट सॉल्युशन लिमिटेड (JPSL), जो कि जियो फाइनेंशियल की एक की सब्सिडियरी है, ने ईमेल में 28 अक्टूबर 2024 को सूचित किया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने JPSL को पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम एक्ट, 2007 के तहत ‘ऑनलाइन पेमेंट एग्रिगेटर’ के रूप में काम करने के लिए मंजूर किया है, जो कि 28 अक्टूबर 2024 से प्रभावी है.”

इसका मतलब पेमेंट करने के लिए मर्चेंट को बैंक से जोड़ने का काम अब जियो करेगा जो रेजर पे और जैसे कंपनियां करती है.

जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक का करार

इसके अलावा, जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक ने भारत के एसेट मैनेजमैंट इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए एक जॉइंट वेंचर बनाने पर सहमति जताई. दोनों ने 28 अक्टूबर 2024 को गठन किया, जो कि म्यूचुअल फंड के बाजार में उतरेंगे.

हालांकि ये पहली बार नहीं है इससे पहले दो बार अमेरिकी कंपनी ब्लैकरॉक और जियो फाइनेंशियल दूसरे बिजेनेसेस के लिए करार कर चुके हैं. इस साल अप्रैल में, जियो फाइनेंशियल ने भारत में वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकिंग बिजनेस के लिए ब्लैकरॉक के साथ एक 50:50 जॉइंट वेंचर (JV) का समझौता किया था. इससे पहले, दोनों ने 2023 में एक एसेट मैनेजमेंट वेंचर भी लॉन्च किया था.

‘स्मार्ट गोल्ड’ में निवेश का नया विकल्प

जियो फाइनेंशियल ने बताया कि अब ‘स्मार्ट गोल्ड’ में जियो फाइनेंस ऐप के जरिए निवेश किया जा सकता है. ‘स्मार्ट गोल्ड’ ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल, सुरक्षित और सिंपल प्रक्रिया का अनुभव कराता है, जिसमें वे सोना खरीद सकते हैं और अपने निवेश को कैश, सोने के सिक्कों, या सोने के आभूषणों में बदल सकते हैं.

ग्राहक किसी भी समय, कहीं से भी ₹10 से शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा, वे डिजिटल प्लेटफॉर्म से सीधे सोने के सिक्के खरीद सकते हैं और इसे अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

Published: October 29, 2024, 20:44 IST
Exit mobile version