जेएसडब्ल्यू एमजी विंडसर
देश में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में विंडसर ईवी ने बाजी मारी है. जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की इस ईवी को खरीदने वाले लोगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. ईवी ने नया सेल रिकार्ड बनाया है. अक्टूबर 2024 में इस कार की 3,116 यूनिट्स की बिक्री हुई. जो की देश में बिकी कुल ईवी का लगभग 30 फीसदी है.
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर कंपनी की ईवी में सालाना 31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अक्टूबर 2024 में कंपनी की कुल 7,045 यूनिट्स बिकीं, जिनमें से 3,116 यूनिट्स विंडसर की हैं. कंपनी का स्ट्रांग मोबिलिटी पर फोकस करना सही साबित हो रहा है. इसकी न्यू एनर्जी व्हीकल रेंज महीने-दर-महीने बढ़ रही है.
MG Windsor EV की कीमत और फीचर्स
MG Windsor EV हाल ही में भारत में लॉन्च हुई. यह एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाहन है. इसका मोटर मैगनेटिक क्षमता वाला है तो कि 136 और 200 nm का टार्क जेनरेट करता है. वहीं, अगर बैटरी की बात करें तो इसमें 38 किलोवाट का बैचरी सेटअप दिया गया है. जो कि अधिकतम 45 किलोवाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. कंपनी के दावे के मुताबिक यह ईवी एक बार चार्ज करने पर 331 किलोमीटर तक जाती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.34 लाख रुपये है.
ईवी के और फीचर्स
विंडसर ईवी माइलेज के मामले में तो बेहतर है ही इसके अलावा इस कार का इंटीरियर भी काफी शानदार है. इसमें सिक्योरिटी के लिहाज से इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक की भी सुविधा दी गई है. वहीं, 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) भी दिया है. इसके अलावा कार के सभी पहिए में डिस्क ब्रेक भी लगी हुई है. कार में चाइल्ड लॉक, फॉलो मी होम हेडलैंप भी दिया गया है. वहीं, ड्राइवर सहित कार में बैठने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट की सुविधा है और मैनुअल एंटी-ग्लेयर इनसाइड रियर व्यू मिरर भी कार में लगा है.
Published: November 8, 2024, 19:02 IST