कोटक सिक्योरिटीज का दावा 2025 में 28,800 पार होगा निफ्टी 50, इन सेक्टर में दिखेगा दम
स्टॉक मार्केट आउटलुक में कोटक ने बताया कि बेस केस सिनेरियो यानी बाजार न बहुत ऊपर जाता है और न नीचे जाता है, तो अगले साल दिसंबर तक निफ्टी 50 आराम से 26,100 अंक का आंकड़ा छू सकता है
कोटक सिक्योरिटीज भारतीय शेयर बाजार में घरेलू मोर्चे पर बुनियादी मजबूती को लेकर आशावादी है. कोटक ने अपनी रिपोर्ट में निवेशकों को सुझाव दिया है कि वे भारतीय बाजार में लंबी अवधि के लिए हाई वेल्युएशन वाले क्वालिटी ऐसेट्स पर ध्यान केंद्रित करें. कोटक सिक्योरिटीज ने अपनी मार्केट आउटलुक 2025 रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 अगले साल दिसंबर तक 26,100 के स्तर तक पहुंच जाएगा.
स्टॉक मार्केट आउटलुक में कोटक ने बताया कि बेस केस सिनेरियो यानी बाजार न बहुत ऊपर जाता है और न नीचे जाता है, तो अगले साल दिसंबर तक निफ्टी 50 आराम से 26,100 अंक का आंकड़ा छू सकता है. वहीं, बुल रन सिनेरियो में निफ्टी 50 के लिए कोटक सिक्योरिटीज ने 28,800 का टार्गेट दिया है. इसके अलावा बीयर रन सिनेरियो बनता है और बाजार मंदी की गिरफ्त में आता है, तो 23,300 तक फिलस सकता है. 2025 के लिए बेस केस सिनेरियो में निफ्टी 50 का टार्गेट मंगलवार की क्लोजिंग से करीब 6% की वृद्धि दर्शाता है.
दुनिया में स्थिरता की उम्मीद
रिपोर्ट में बताया गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाएं स्थिरीकरण के संकेत दे रही हैं. खासतौर पर मौद्रिक नीतियों के लिहाज से ज्यादातर बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सहजता लौट रही है. खासतौर पर अमेरिका, यूरोप और चीन में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है. इस तरह रिपोर्ट में वैश्विक स्तर पर आर्थिक हालात में स्थिरता की उम्मीद जताई गई है.
घरेलू मोर्चे पर महंगाई चुनौती
रिपोर्ट में बताया गया है कि घरेलू मोर्चे पर महंगाई बड़ी चुनौती बनी हुई है. खासतौर पर खाद्य कीमतों का काबू में नहीं आना मुश्किलें खड़ी कर रहा है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, महंगाई दर लगातार लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है. इसके अलावा जीडीपी में आई गिरावट अगली तिमाही में भी जारी रह सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो ब्याज दरों में कटौती की संभावना काफी बढ़ जाएंगी.
भारत पर भरोसा कायम
कोटक सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ श्रीपाल शाह ने कहा, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के रूप में अपनी स्थिति मजबूत बनाए हुए है. वैश्विक निवेशकों के लिए भारत एक आकर्षक निवेश गंतव्य है. हम भी भारत की दीर्घकालिक विकास क्षमता से आश्वस्त हैं और निवेशकों को सतर्कता के साथ भारतीय बाजार के लिए आशावादी रुख बनाए रखने की सलाह देते हैं. हमें लगता है कि इक्विटी बाजार में और तेजी आएगी और कमोडिटीज 2025 में अपने ऐतिहासिक सर्वश्रेष्ठ स्तर को पार कर जाएगी.
इन सेक्टर में होगी कमाई
ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि निफ्टी की आय में अगले वित्तवर्ष में 16.3% तक वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि तेल कंपनियों (OMC) के समग्र लाभ में गिरावट आने की संभावना है. अगले वित्त वर्ष के लिए कोटक ने बैंक, आईटी, रियल्टी फार्मा और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर को फोकस में रखा है.
रुपये में आएगी गिरावट
2025 में करेंसी मार्केट को लेकर ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें अत्यधिक अस्थिरता आ सकती है. खासतौर पर ट्रंंप प्रशासन की व्यापार नीतियों की वजह से वैश्विक मुद्रा बाजार प्रभावित हो सकता है. ब्रोकरेज का मानना है कि 2025 के अंत से पहले ही रुपया डॉलर की तुलना में 86-87 के स्तर तक आ सकता है.
नए ऑल टाइम हाई पर होंगे गोल्ड-सिल्वर
दुनिया में जारी अस्थिरता अगर बढ़ती है. खासतौर पर रूस-यूक्रेन संघर्ष बढ़ना है, तो गोल्ड और सिल्वर जैसी कमोडिटी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच जाएंगी. वैश्विक अस्थिरता के अलावा भी दोनों धातुओं का टेक प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल बढ़ रहा है.ऐसे में मांग बढ़ने की संभावनाएं हैं.
Published: December 11, 2024, 20:22 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.