टैफे लिमिटेड ने लक्ष्मी वेणु को बनाया वाइस-चेयरमैन, नेतृत्व में मिलेगा नया आयाम!

मल्लिका श्रीनिवासन ने बयान में कहा, “लक्ष्मी हमारी नेतृत्व टीम की एक प्रमुख सदस्य और टैफे के निदेशक मंडल की सदस्य रही हैं। उनके प्रभावशाली योगदान की सराहना करते हुए बोर्ड उन्हें वाइस-चेयरमैन के रूप में नियुक्त करते हुए खुश है।”

Tafe Tractor

ट्रैक्ट्स एंड फार्म इक्विपमेंट (टैफे) लिमिटेड ने सोमवार को लक्ष्मी वेणु को वाइस-चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की।

टैफे की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मल्लिका श्रीनिवासन और टीवीएस मोटर कंपनी के मानद चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन की बेटी लक्ष्मी वेणु वर्तमान में टैफे की निदेशक हैं।

मल्लिका श्रीनिवासन ने बयान में कहा, “लक्ष्मी हमारी नेतृत्व टीम की एक प्रमुख सदस्य और टैफे के निदेशक मंडल की सदस्य रही हैं। उनके प्रभावशाली योगदान की सराहना करते हुए बोर्ड उन्हें वाइस-चेयरमैन के रूप में नियुक्त करते हुए खुश है।”

लक्ष्मी वेणु वाहन कलपुर्जा विनिर्माता सुंदरम-क्लेटन लिमिटेड की प्रबंध निदेशक भी हैं। वह येल विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और उन्होंने ब्रिटेन के वारविक विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग प्रबंधन में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है

Published: March 17, 2025, 19:44 IST
Exit mobile version