मारुति हरियाणा के खरखौदा में तीसरा प्लांट लगाने के लिए 7410 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि खरखौदा में मौजूदा उत्पादन क्षमता 2.5 लाख इकाई प्रति वर्ष है। 2.5 लाख इकाई सालाना उत्पादन क्षमता वाला एक और संयंत्र निर्माणाधीन है।
देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के निदेशक मंडल ने हरियाणा के खरखौदा में तीसरा संयंत्र स्थापित करने के लिए 7,410 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है।
मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि खरखौदा में मौजूदा उत्पादन क्षमता 2.5 लाख इकाई प्रति वर्ष है। 2.5 लाख इकाई सालाना उत्पादन क्षमता वाला एक और संयंत्र निर्माणाधीन है।
सूचना के अनुसार, बुधवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में खरखौदा में 2.5 लाख वाहन प्रति वर्ष की क्षमता वाले तीसरे संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दे दी गई। इसके लिए 7,410 करोड़ रुपये के निवेश किया जाएगा। इस वृद्धि के साथ खरखौदा में क्षमता सालाना 7.5 लाख इकाई तक पहुंचने की संभावना है। प्रस्तावित संयंत्र 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है।
कंपनी ने कहा है कि वह यह निवेश आंतरिक स्रोतों से करेगी। तीसरे संयंत्र की स्थापना की मुख्य वजह निर्यात सहित बाजार की मांग में वृद्धि है।
Published: March 26, 2025, 15:12 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.