मारुति सुजुकी की भारतीय इकाई अपना पहली ईवी टोयोटा मोटर को सप्लाई करेगी. मारुति टोयोटा के लिए ईवी कार बनाएगी. जापान की ऑटो कंपनी मारुति ने इस बारे में जानकारी दी है. दोनों कंपनियों ने ग्रीन व्हीकल के लिए हाथ मिलाया है. बुधवार को दोनों कंपनियों ने कहा कि उन्होंने ग्रीन व्हीकल को बढ़ावा देने लिए यह कदम उठाया है. हालांकि, पहले भी इन दोनों ऑटो कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कार बनाने के लिए साझेदारी की है. यह कार 2026 तक मार्केट में लॉन्च होगी.
जापान की ऑटो कंपनी सुजुकी की भारतीय बाजार में काफी डिमांड है. मारुति की गाड़ियां लोगों को किफायती दामों में मिल जाती हैं. सुजुकी इंडिया, टोयोटा दोनों मिलकर के इस ईवी को बनाएंगी. इसका प्रोडक्शन मारुति सुजुकी गुजरात में स्थित प्लांट में साल 2025 से शुरू करेगी.
मारुति नहीं बेचती है ईवी
मारुति सुजुकी जापान की ऑटो कंपनी है. मारुति अभी तक दुनिया में कहीं भी ईवी नहीं बेचती है. हालांकि, मारुति टोयोटा की बनाई हुई कुछ हाईब्रिड गाड़ियों को जरूर बेचती है. ईवी की कार बनाने में यह सुजुकी का पहला कदम होगा. कंपनी ने इसके लिए तैयारी भी है. गुजरात प्लांट में कंपनी सालाना करीब 2.50 लाख यूनिट्स बनाने की तैयारी में है.
2026 में लॉन्च होगा ईवी
मारुति सुजुकी ईवी कार को 2025 में बनाना शुरू करेगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ईवी 2026 में लॉन्च होगा. यह एसयूवी सेगमेंट की कार होगी. हालांकि, इसकी रेंज का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. इस कार में 60 किलोवाट घंटे का बैटरी पैक लगा होगा. कंपनी इसने पहले कहा था कि वह अपनी जापानी मूल कंपनी के साथ-साथ यूरो सहित वैश्विक स्तर पर ईवी की आपूर्ति करने की योजना बना रही है.
टोयटा ने ईवी की बिक्री को लेकर भी बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा कि उसने दुनिया भर में इस साल के शुरुआती नौ महीने में दुनिया भर में 1.08 लाख ईवी बेची थी. जो इसकी कुल सेल का 1.5 फीसदी है.
Published: October 30, 2024, 19:23 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.