EPFO ने दिसंबर में जोड़े 16 लाख से अधिक नए सदस्य, इस सेक्टर में बढ़ी नौकरियां
मंत्रालय ने कहा कि EPFO से जुड़ने वालों में 18 से 25 साल की उम्र के लोगों की भागीदारी अधिक है. इस उम्र के कैटेगरी में कुल 4.85 लाख नए शेयरहोल्डर्स जुड़े, जो दिसंबर, 2024 में जोड़े गए कुल नए शेयरहोल्डर्स का 57.29 प्रतिशत है.
EPFO New Member: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने दिसंबर में 16.05 लाख नए सदस्यों को जोड़ा है. यह नवंबर, 2024 के मुकाबले 9.69 प्रतिशत अधिक है. यानी ईपीएफओ से जुड़ने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि का मतलब है कि संगठित क्षेत्र में नौकरियां बढ़ी हैं. वहीं, श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि दिसंबर, 2023 के मुकाबले नियमित वेतन पर रखे गये (पेरोल) लोगों की संख्या 2.74 प्रतिशत अधिक है.
पीटीआई के मताबिक, ईपीएफओ के दिसंबर, 2024 के अस्थायी पेरोल आंकड़ों के अनुसार उससे 16.05 लाख नए सदस्य जुड़े है, जो इससे पिछले महीने के मुकाबले 9.69 प्रतिशत अधिक है. आंकड़ों के अनुसार, ईपीएफओ ने 8.47 लाख नये शेयरहोल्डर्स को जोड़ा है. यह दिसंबर, 2023 के मुकाबले 0.73 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें- होली से पहले महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 12 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान
किस उम्र के लोगों की अधिक भागीदारी
मंत्रालय ने कहा कि 18 से 25 साल की उम्र के लोगों की भागीदारी अधिक है. इस उम्र के कैटेगरी में कुल 4.85 लाख नए शेयरहोल्डर्स जुड़े, जो दिसंबर, 2024 में जोड़े गए कुल नए शेयरहोल्डर्स का 57.29 प्रतिशत है. इसके अलावा, दिसंबर, 2024 में 18 से 25 आयु वर्ग के मामले में नए वृद्धि लगभग 6.85 लाख थी, जो नवंबर, 2024 की तुलना में 16.91 प्रतिशत की वृद्धि है.
15.12 लाख सदस्य बाहर निकल गए
यह प्रवृत्ति पहले के रुख के अनुरूप है, जो बताता है कि संगठित कार्यबल में शामिल होने वाले अधिकांश व्यक्ति युवा हैं और ये मुख्य रूप से पहली बार नौकरी चाहने वाले हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि लगभग 15.12 लाख सदस्य बाहर निकल गए और बाद में ईपीएफओ में फिर से शामिल हो गए. यह आंकड़ा नवंबर, 2024 के पिछले महीने की तुलना में 5.10 प्रतिशत अधिक है. यह दिसंबर, 2023 की तुलना में 25.76 प्रतिशत अधिक है.
इसका मतलब है कि इन सदस्यों ने अपनी नौकरी बदल ली और ईपीएफओ के दायरे में आने वाले अन्य प्रतिष्ठानों से जुड़ गये. उन्होंने सेवानिवृत्ति कोष से पैसा निकालने की जगह उसे स्थानांतरित करने का विकल्प चुना है. पेरोल आंकड़ों के स्त्री-पुरुष आधार पर विश्लेषण से पता चलता है कि महीने के दौरान जोड़े गए कुल नए सदस्यों में से लगभग 2.22 लाख महिला अंशधारक हैं.
महिला सदस्यों की संख्या
यह आंकड़ा दिसंबर, 2023 की तुलना में 6.34 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा, महीने के दौरान नए जुड़ने वाली महिला शेयरहोल्डर्स की संख्या लगभग 3.03 लाख रही, जो दिसंबर, 2023 की तुलना में 4.77 प्रतिशत अधिक है. महिला सदस्यों की संख्या में वृद्धि अधिक समावेशी और विविध कार्यबल की ओर व्यापक बदलाव का संकेत है.
ये भी पढ़ें- बिना पैसा लगाए भी मिल जाएगा Pi Coin! जानें क्या है Crypto Mining का राज?
महाराष्ट्र की सबसे अधिक हिस्सेदारी
पेरोल डेटा के राज्यवार विश्लेषण से पता चलता है कि नए जोड़े गये कर्मचारियों की संख्या में शीर्ष पांच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का योगदान लगभग 59.84 प्रतिशत है. यानी 9.60 लाख लोगों को नौकरियां इन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मिलीं. सभी राज्यों में से, महाराष्ट्र की हिस्सेदारी सबसे अधिक 21.71 प्रतिशत रही.
Published: February 25, 2025, 22:46 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.