अब इस राज्‍य ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में की 4% की बढ़ोतरी

अब तक मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 46 फीसदी ही महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. इस बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों का डीए 50 प्रतिशत हो जाएगा.

करोड़पति बनना है आसान

असम के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया है. सीएम मोहन यादव ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. खास बात यह है कि यह बढ़ोतरी अगले साल 1 जनवरी से प्रभावी होगी. यानी 1 जनवरी 2024 से सरकारी कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ ही कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाएगी. कहा जा रहा है कि इससे प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा.

अब तक मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 46 फीसदी ही महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. इस बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों का डीए 50 प्रतिशत हो जाएगा. वहीं, दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि हमारी सरकार एरियर का भुगतान भी इसी फाइनेंशियल ईयर (2024-25) में ही कर देगी. खास बात यह है कि एरियर का पेमेंट 4 किस्तों में किया जाएगा.

कर्मचारियों का ध्यान रखना सरकार की जिम्मेदारी

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कर्मचारियों का ध्यान रखना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मैं दिवाली के अवसर पर राज्य के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देता हूं. राज्य सरकार ने सभी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे बधाई दोगुनी हो जाती है, क्योंकि दिवाली के साथ-साथ मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस भी है. 1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश का गठन हुआ था. सीएम ने कहा कि मैं अपने सभी कर्मचारियों को बधाई देता हूं, वे समर्पण, कड़ी मेहनत और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम करते हैं. यही वजह है उन्होंने देश भर के कर्मचारियों के बीच अपनी पहचान बनाई है. इसलिए कर्मचारियों का ध्यान रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.

असम सरकार ने भी डीए में की बढ़ोतरी

बता दें कि बीते शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा की सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया था. उसने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. यह बढ़ोतरी जुलाई 2023 से प्रभावी होगी. इसके साथ ही असम के सरकारी कर्मचारियों का कुल डीए केंद्रीय कर्मचारियों के 53 फीसदी के बराबर हो जाएगा. खास बात यह है कि सरकार के इस फैसले पर कैबिनेट की मुहर भी लग गई है. संशोधित डीए दिसंबर के सैलरी के साथ ही मिलने लगेगा. वहीं, मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने कहा कि डीए में बढ़ोतरी कर्मचारियों को सरकार की ओर से दिवाली का तोहफा है.

Published: October 28, 2024, 21:18 IST
Exit mobile version