अंबानी और अडानी 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर, इस भारतीय की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा
मुकेश अंबानी और गौतम अडानी दोनों की संपत्ति 100 अरब डॉलर के नीचे चली गई है. इसका मतलब उनकी संपत्ति 8 लाख करोड़ रुपये से कम हो गई है. हालांकि उनकी रैंक पर कोई असर नहीं पड़ा है.
भारत के सबसे अमीर जिन्हें आप धनकुबेर भी कह सकते हैं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी इस साल ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के 100 बिलियन डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं. अडानी की संपत्ति में काफी उतार चढ़ाव आया, उनकी संपत्ति काफी पहले से ही 100 अरब डॉलर से कम हो गई थी. इसकी वजह दोनों के बिजनेस एंपायर पर आई चुनौतियां हैं.
कितनी संपत्ति है अंबानी और अडानी के पास
मुकेश अंबानी और गौतम अडानी दोनों की संपत्ति 100 अरब डॉलर के नीचे चली गई है. इसका मतलब उनकी संपत्ति 8 लाख करोड़ रुपये से कम हो गई है. हालांकि उनकी रैंक पर कोई असर नहीं पड़ा है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी की रैंक 17वीं हैं और अडानी की 19वीं रैंक है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कंपनियों का एनर्जी और रिटेल सेक्टर में प्रदर्शन कमजोर रहा है. निवेशकों की चिंता उनके बढ़ते कर्ज को लेकर है, जिससे कंपनी के प्रदर्शन पर असर पड़ा है. उनकी संपत्ति जुलाई 2023 में 120.8 अरब डॉलर पर पहुंची थी. लेकिन दिसंबर 13 तक यह घटकर 96.7 अरब डॉलर रह गई है.
वहीं गौतम अडानी की बात करें तो इनके अडानी ग्रुप को अमेरिकी न्याय विभाग (US DOJ) की जांच का सामना करना पड़ रहा है. इससे नई फंडिंग और कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने में मुश्किलें आ सकती हैं. पिछले साल हिंडनबर्ग रिसर्च ने उन पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए थे, जिससे उनकी संपत्ति पर गहरा असर पड़ा.
अडानी की संपत्ति जून 2023 में 122.3 अरब यानी अंबानी से भी ज्यादा हो गई थी लेकिन अब घटकर 82.1 अरब डॉलर रह गई है.
बढ़ रही अडानी की चुनौतियां
नवंबर में अमेरिकी अधिकारियों की जांच ने अडानी ग्रुप पर और दबाव बढ़ा दिया था, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और अब अमेरिकी आरोपों ने अडानी ग्रुप के शेयरों पर भी असर डाला है. अडानी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ये सभी चुनौतियां उनकी कंपनी को और मजबूत बनाएंगी.
किसकी संपत्ति बढ़ी, किसकी घटी?
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, भारत के 20 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति इस साल कुल 67.3 अरब डॉलर बढ़ी है. इसमें HCL टेक्नोलॉजीज के फाउंडर शिव नाडर की संपत्ति में 10.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. जिंदल ग्रुप की प्रमुख सावित्री जिंदल की संपत्ति में 10.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.
Published: December 16, 2024, 18:25 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.