आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) का विस्तार करते हुए सरकार ने बुधवार को बड़ी घोषणा की. इसके तहत अब 70 वर्ष से ज्यादा की उम्र के नागरिकों को भी इसमें कवर किया जाएगा. उन्हें 5 लाख रुपए तक का कवरेज मिलेगा. इसमें आय-स्तर के प्रतिबंध को भी हटा दिया गया है, इससे अब 4.5 करोड़ परिवारों और 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज का फायदा मिलेगा. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी जरूरी जानकारी इस प्रकार है.
आयुष्मान भारत स्कीम की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2017 में की थी. इस स्कीम के तहत देशभर के चुनिंदा सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है. इसमें मेडिकल टेस्ट से लेकर ऑपरेशन, दवाइयों और यहां तक कि ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च को भी शामिल किया जाता है. स्कीम के तहत अस्पताल में भर्ती होने के 10 दिन पहले और बाद के खर्च के रिफंड का नियम है.
आयुष्मान भारत के अलावा दूसरी सार्वजनिक स्वास्थ्य योजनाओं के तहत आने वालों के लिए सरकार ने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. इसके तहत सीजीएचएस, ईसीएचएस या आयुष्मान सीएपीएफ की ओर से कवर किए गए वरिष्ठ नागरिकों को अपने वर्तमान सार्वजनिक बीमा या नए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कवरेज के बीच चयन करना होगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सभी पात्र लाभार्थियों को एक अलग कार्ड जारी किया जाएगा.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को PM-JAY के तहत आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन देना होगा. इसे ऑनलाइन पोर्टल की मदद से बनवाया जा सकता है. आप चाहे तो आयुष्मान मित्र ऐप की भी मदद ले सकते हैं. आवेदन के लिए pmjay.gov.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन बटन पर जाएं. यहां अपने आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करें. आधार को वेरिफाई कराने के लिए मोबाइल नंबर पर मिले OTP को भरें. आवेदन स्वीकार होने का इंतजार करें, प्रक्रिया के पूरे हाने पर कार्ड ऑनलाइन दिखने लगेगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, फोटो आदि दस्तावेजों की जरूरत होगी.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.