के रूप में उपलब्ध है. खास बात यह है कि इसमें एक्सट्रा डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन शामिल है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो OTT प्लेटफॉर्म के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन खरीदे बिना JioHotstar पर लाइव क्रिकेट और अन्य कंटेंट स्ट्रीम करना चाहते हैं.
195 रुपये वाले प्लान की खासियत
- 195 रुपये का डेटा प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आ रहा है.
- यूजर्स को 15GB डेटा मिलेगा है, जो इसे खेल और मनोरंजन के शौकीनों के लिए एक उपयुक्त विकल्प बनाता है.
- मानक रिचार्ज प्लान के विपरीत, इस ऑफर में वॉयस या SMS लाभ शामिल नहीं हैं.
- JioHotstar सब्सक्रिप्शन में 90 दिनों के लिए मोबाइल प्लान शामिल है.
- यह केवल मोबाइल पर देखने के लिए उपलब्ध होगा.
कैसे खरीदें 195 रुपये का डेटा ऐड-ऑन प्लान
यूजर्स MyJio ऐप, Jio की वेबसाइट या अधिकृत Jio रिटेलर्स के माध्यम से इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. रिचार्ज प्रक्रिया अन्य Jio प्रीपेड प्लान की तरह ही है. साथ ही, यह प्लान थर्ड-पार्टी रिचार्ज प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें-
रेलवे की इस कंपनी को मिला 288 करोड़ रुपये का टेंडर, 71 स्टेशनों के लिए लगाएगी कवच
कौन खरीद सकते हैं प्लान
यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो मुख्य रूप से वीडियो कंटेंट देखते हैं और स्ट्रीमिंग के लिए उन्हें एक्सट्रा डेटा की जरूरत होती है. क्रिकेट प्रेमी जो बिना अलग से डिज्नी+ JioHotstar सब्सक्रिप्शन के लाइव मैच देखने का किफायती तरीका ढूंढ रहे हैं, वे इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
949 रुपये वाला प्लान
इसके अलावा, जियो 949 रुपये वाला प्लान भी ऑफर कर रहा है जो 84 दिनों की वैधता और 2GB डेली डेटा के साथ आ रहा है. इसके अलावा अनलिमिटेड 5G डेटा और 84 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन का भी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
सरकार ने बनाया सख्त भू-कानून, अब उत्तराखंड में बाहरी लोग नहीं खरीद पाएंगे ऐसी जमीन
Published: February 22, 2025, 22:31 IST