Pi Coin ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, जानें क्यों है 319 फीसदी की तेजी
जहां Bitcoin एक महीने में पहली बार $90,000 के नीचे आ गया है, वहीं Ethereum, Solana, Cardano, Tron में भी तेज गिरावट देखी गई है. इस गिरावट के बावजूद, Pi Coin ने सिर्फ 1 घंटे में 5.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.
Pi Coin Surge: एक हफ्ते पहले लॉन्च हुए क्रिप्टों कंरेसी Pi Coin ने जबरदस्त तेजी दिखाई है. बीते 24 घंटे में Pi Coin की कीमत 35.29 फीसदी बढ़कर $2.98 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई. यह उछाल 20 फरवरी 2025 को आए $0.6157 के हालिया निचले स्तर से 319.53 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है. दूसरी ओर, Bitcoin (BTC), Ethereum (ETH), Solana (SOL) जैसे बड़े क्रिप्टो कॉइन्स में सुस्ती देखी जा रही है. और उनमें 2 से 3 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है.
Pi Coin की मार्केट वैल्यू में भारी इजाफा
CoinMarketCap के अनुसार, Pi Coin की पूरी मार्केट वैल्यू (FDV) $21.37 बिलियन तक पहुंच गई है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. इसके अलावा, 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़कर $955.7 मिलियन हो गया है, जिससे ट्रेडर्स की सक्रियता साफ नजर आती है.
क्रिप्टो दिग्गजों में गिरावट, Pi Coin आगे बढ़ा
जहां Bitcoin एक महीने में पहली बार $90,000 के नीचे आ गया है, वहीं Ethereum, Solana, Cardano, Tron में भी तेज गिरावट देखी गई है. इस गिरावट के बावजूद, Pi Coin ने सिर्फ 1 घंटे में 5.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. हालांकि, इसमें तेज उतार-चढ़ाव बना हुआ है, क्योंकि पिछले एक हफ्ते में इसकी कीमत $0.6423 से $2.06 के बीच झूलती रही है.
Pi Coin में तेजी की वजह
Pi Coin की तेजी के पीछे कई कारण हैं. 20 फरवरी को P i Network के लॉन्च के बाद इसमें निवेशकों की रुचि बढ़ी, जिससे इसकी चर्चा तेज हो गई. साथ ही, कुछ ट्रेडर्स का मानना है कि Pi Coin लंबी अवधि में मजबूत हो सकता है, जिससे इसमें अटकलें बढ़ गई हैं. इसके अलावा, ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी उछाल देखने को मिला है, जिससे लिक्विडिटी बढ़ी और कीमत में तेजी आई.
आगे क्या होगा?
भले ही Pi Coin तेजी में है, लेकिन इसमें उच्च अस्थिरता (Volatility) बनी हुई है. यह उछाल लंबे समय तक बना रहेगा या फिर यह एक स्पेकुलेटिव बबल सा
Published: February 27, 2025, 15:35 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.