पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आज बजट में कई अहम ऐलान किये हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर सुरक्षा के क्षेत्र में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार सेहतमंद पंजाब बनाने के लिए 65 लाख परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवर में लाएगी. पंजाब में सरकार ड्रग्स सेंसेज कराएगी. इस पर डेढ़ सौ करोड़ खर्च आयेगा.
सरकार ने कहा कि बीमा कवर बढ़ाकर पांच से दस लाख रुपये किया गया है. मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना के तहत सेहत कार्ड बनाए जाएंगे. इसके लिए 778 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. बजट में आम आदमी क्लीनिकों के लिए 268 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
बजट की बड़ी बातें निम्न प्रकार हैं-
फरिश्ते योजना के तहत दुर्घटना पीड़ितों के उपचार और वित्तीय सहायता के लिए 10 करोड़.
रंगला पंजाब विजन के तहत हर जिले में रंगला पंजाब विकास योजना स्थानीय विकास की जरूरतों को पूरा करेगी.
फंड जिला उपायुक्तों द्वारा विधायकों, समुदायों और नागरिकों की सिफारिशों पर खर्च किया जाएगा.
सड़क, पुल, स्ट्रीटलाइट्स, क्लीनिक, अस्पताल, स्कूल, पानी, स्वच्छता सहित सभी क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा मिलेगा.
बजट में कुल 585 करोड़ रुपये (प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच करोड़) आवंटित किए गए हैं, जिससे आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा.
पंजाब के जिलों में विश्वस्तरीय सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसमें मोहाली, लुधियाना, अमृतसर और जालंधर शामिल हैं. इसमें प्रमुख सड़कों को चिन्हित किया गया है.
पंजाब में 347 ई बस शुरू की जाएंगी.
पंजाब में 2.5 लाख स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. लोगों के घरेलू कनेक्शन से ये स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. इसका बिल लोग नहीं भरेंगे. उतनी यूनिट की बिल में से कटौती कर दी जाएगी. 300 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए सात हजार 614 करोड़ बजट का प्रावधान.
पंजाब सरकार नई औद्योगिक पॉलिसी लेकर आएगी. उद्योगों के प्रोत्साहन के साथ रोजगार के अवसर.
खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर गांव में खेल के मैदान और इनडोर जिम होंगे.
बजट में सरकार ने खेल विभाग के लिए 979 करोड़ के बजट का प्रावधान किया.
गांवों में प्रसिद्ध खेलों के मैदान बनाए जाएंगे। इन खेलों की निशानदेही की गई है.
अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर, मोगा, पटियाला और मोहाली में प्रौद्योगिकी विस्तार केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
कृषि के लिए सरकार ने बजट में पांच फीसदी का इजाफा किया। बजट में कृषि के लिए 14,524 करोड़ रखे गए हैं.
सरकार ने एससी लोगों द्वारा 31 मार्च 2020 तक कारपोरेशन से लिए सभी कर्ज माफ कर दिए हैं.
पंजाब सरकार ने महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर के लिए 450 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
बजट में उद्योग को 250 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन से वित्तीय सहायता दी गई है.
अमृतसर में यूनिटी मॉल और एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए 120 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू किए गए.
लुधियाना में ऑटो पार्ट्स एवं हैंड टूल्स टेक्नोलॉजी के लिए 10 करोड़ रुपये का अपग्रेड.
औद्योगिक क्षेत्र का बजट 3,426 करोड़ रुपये आवंटित.
किसानों को बिजली सब्सिडी के लिए 9992 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सरकार ने पांच सौ करोड़ रुपये का प्रावधान रखा.
पंजाब सरकार ने शिक्षा के लिए बजट में 17,975 करोड़ रुपये रखे. यह कुल बजट का 12 प्रतिशत है.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.