Redtape Bonus Share: एक स्मॉलकैप कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है. कंपनी ने बोनस शेयर रेश्यो और बोनस रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. अपने शेयरधारकों को जो कंपनी बोनस शेयर बांटने जा रही है कि उसका नाम है रेडटेप लिमिटेड. कंपनी फैशन और लाइफस्टाइल सेगमेंट में कारोबार करती है और यह पुरुषों और महिलाओं के फुटवियर के लिए मशहूर है. रेडटेप के एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी शेयरहोल्डर्स को 3:1 के रेश्यो में 2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बोनस इश्यू की घोषणा की है. इसका मतलब है कि 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक 1 शेयर के बदले 3 बोनस शेयर या 2 रुपये फेल वैल्यू वाले नए शेयर जारी किए जाएंगे.
रेडटेप लिमिटेड ने शेयरधारकों की भागीदारी की पात्रता निर्धारित करने के लिए बोनस रिकॉर्ड तिथि भी तय की है. कंपनी ने रिकॉर्ड डेट के रूप में 4 फरवरी को चुना है. रेडटेप ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने 3:1 के रेश्यो में बोनस इक्विटी शेयरों के लिए पात्र कंपनी के सदस्यों का निर्धारण करने के उद्देश्य से मंगलवार, 4 फरवरी, 2025 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया है़. यानी 2 रुपये प्रत्येक के 1 मौजूदा फुली पेड-अप इक्विटी शेयर (बोनस शेयर) के लिए 2 रुपये प्रत्येक के 3 नए फुली पेड-अप इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.
रेडटेप ने फाइलिंग में कहा कि बोनस शेयर कंपनी के उन सदस्यों को अलॉट किए जाएंगे, जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के अनुसार डिपॉजिटरी द्वारा बनाए गए सदस्यों के रजिस्टर/बेनिफिशियरी ओनर के रजिस्टर में दर्ज हैं. रेडटेप लिमिटेड बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है. यह पहली बार है जब रेडटेप ने बोनस इश्यू की घोषणा की है.
रेडटेप का शेयर बुधवार को 677.30 रुपये पर बंद हुआ. रेडटेप के शेयर की कीमत एक्स-डेट यानी 4 फरवरी को बोनस रेश्यो में समायोजित होगी. पिछले 6 महीनों में रेडटेप के शेयर 8 फीसदी फिसले हैं. एक साल में, स्मॉलकैप स्टॉक ने 13 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. बीएसई वेबसाइट के अनुसार, 29 जनवरी तक रेडटेप लिमिटेड का मार्केट कैप 9,360.41 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.