सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने कुछ कंपनियों पर कड़ा रुख अपनाया है. 29 जनवरी को शेयर बाजार बंद होने के बाद सेबी ने 4 स्टॉक ब्रोकर कंपनियों के रजिस्ट्रेशन को कैंसिल कर दिया. सेबी का कहना है कि इन चारों कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी पहलूओं को पूरा करने में असमर्थ हुए हैं जिसके बाद ये कदम उठाया गया है.
किन कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ कैंसिल
रजिस्ट्रेशन कैंसिल किए गए कंपनियों में Single Window Securities, Sunness Capital India, GACM Technologies और Infotech Portfolio शामिल हैं. सेबी ने चार अलग-अलग ऑर्डर जारी करते इन कंपनियों की जानकारी देते हुए बताया कि इनके रजिस्ट्रेशन को रद्द करने का मुख्य कारण उन्हें मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज का मेंबर बने बिना अपने सेबी रजिस्ट्रेशन का दुरुपयोग करने से रोकना है. इसी के साथ अनजान निवेशकों को रोकना भी है.
इसी के साथ सेबी ने ये भी कहा कि रजिस्ट्रेशन कैंसिल होने के बाद भी ये कंपनियां स्टॉक ब्रोकर के रूप में की गई किसी भी कार्रवाई या चूक के लिए जिम्मेदारी हैं. इसी के साथ सेबी को बकाया और ब्याज का भुगतान करने के लिए भी ये कंपनियां जिम्मेदार होंगी.
क्यों कैंसिल हुआ रजिस्ट्रेशन
अपने ऑर्डर में सेबी ने कहा कि इन 4 कंपनियों को कुछ शर्तों के आधार पर पंजीकरण दी गई थी जिसमें से एक ये भी था कि उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज का मेंबर बने रहना होगा. लेकिन इन्होंने सेबी की शर्त नहीं मानी. सेबी ने कहा कि ये कंपनियां ब्रोकर रेगुलेशन 1992 के तहत स्टॉक ब्रोकर रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी रिक्वायरमेंट को पूरा नहीं करती हैं.
इसी कारण इन 4 कंपनियों के रजिस्ट्रेशन को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है. आखिरी में सेबी ने ये भी कहा कि इन चारों कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंज की ओर से मेंबर के रूप में निष्कासित कर दिया गया था, इसके साथ ही इन कंपनियों को सूचित भी कर दी गई है.
Published: January 29, 2025, 21:04 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.