ब्लिंकिट, जेप्टो की बढ़ने वाली है मुश्किल! टाटा का 'न्यू फ्लैश' बाजार में दस्तक देने को तैयार, मिलेंगी ये सुविधाएं

आने वाले समय में टाटा का न्यू फ्लैश ग्रॉसरी, फैशन और इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े सामानों की बिक्री करेगा. न्यू फ्लैश की सबसे खास बात इसकी फास्ट डिलिवरी है.

न्‍यू फ्लैश की होने वाली एंट्री

क्विक कॉमर्स की सर्विस प्रदान करने वाली कंपनियों के बीच मुकाबला बढ़ता ही जा रहा है. इस सेक्टर में पहले से मौजूद ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टा, जेप्टो जैसी कंपनियां को टक्कर देने के लिए दिग्गज कंपनियां भी शामिल हो रही हैं. इस क्षेत्र में कुछ समय पहले ही फ्लिपकार्ट और रिलायंस ने अपनी-अपनी क्विक सर्विसेज को लॉन्च किया ही था. अब टाटा ने भी इस सेगमेंट के लिए कमर कस ली है. टाटा का ‘न्यू फ्लैश’ क्विक सर्विस की रेस में शामिल होने को तैयार है.

क्विक कॉमर्स में होगी टाटा की एंट्री

मौजूदा समय में इसे कुछ चुनिंदा ग्राहकों के साथ टेस्ट किया जा रहा है. हालांकि आने वाले समय में टाटा का न्यू फ्लैश ग्रॉसरी, फैशन और इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े सामानों की बिक्री करेगा. न्यू फ्लैश की सबसे खास बात इसकी फास्ट डिलिवरी है. कंपनी का दावा है ग्रॉसरी से लेकर आईफोन तक, सभी की डिलेवरी केवल 6 मिनट में होगी. आने वाले समय में कंपनी अपनी पहुंच का विस्तार करेगी. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक किराने की डिलीवरी के लिए न्यू फ्लैश बिगबास्केट का इस्तेमाल करेगा. बता दें कि बिगबास्केट खुद एक फास्ट डिलीवरी की सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है.

पहले से कुछ कंपनियों का है दबदबा

अब तक जोमैटो के स्वामित्व वाले ब्लिंकिट, स्विगी के इंस्टा मार्ट और जेप्टो पहले से 85 फीसदी के बाजार पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. ये तीनों प्लेटफॉर्म क्विक सर्विस प्रदान करने वाले सेगमेंट में भारत के टॉप 3 कंपनियों की सूची में शामिल हैं. वहीं फ्लिपकार्ट ने भी इस क्षेत्र में ‘मिनट्स’ नाम के एप्लीकेशन के साथ एंट्री कर ली है. वहीं रिलायंस के जियो मार्ट ने भी अपने कुछ सर्विसेज को फिर से टेस्ट कर रही है. बता दें कि टाटा क्विक कॉमर्स की क्षेत्र में ई-फार्मेसी, 1mg जो वर्तमान में दिल्ली एनसीआर जैसे चुनिंदा क्षेत्रों में कुछ घंटों के अंदर डिलीवरी करती है, वो पहले से मौजूद है.
Published: October 29, 2024, 20:37 IST
Exit mobile version