टोल से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने टोल टैक्स को लेकर राज्य में 45 दिनों तक सात हाईवे पर कारों पर टोल टैक्स फ्री कर दिया है. आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर सरकार ने यह बड़ा फैसला क्यों लिया है. राज्य सरकार कार चलाने वालों पर इतना मेहरबान क्यों है? जनवरी 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ होना है. इसी मेले के मद्देनजर योगी सरकार ने यह बड़ा और अहम फैसला लिया है. इस फैसले से दूर-दराज से प्रयागराज आने वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी. योगी सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि कुंभ मेले में आने वाले लोगों के लिए कई टोल प्लाजा टोल-फ्री रहेगा. सरकार ने यह कदम National Highways Authority of India के साथ मिलकर उठाया है. महाकुंभ में आने वाले लोगों को अपनी गाड़ियों के लिए टोल नहीं देना होगा. कुल सात टोल प्लाजा को टोल फ्री कर दिया जाएगा. महाकुंभ के दौरान 45 दिनों तक चित्रकूट हाईवे पर उमापुर टोल प्लाजा, अयोध्या हाईवे पर मऊआइमा टोल, लखनऊ हाईवे पर अंधियारी टोल, मिर्जापुर रोड पर मुंगारी टोल, वाराणसी रोड पर हंडिया टोल या कानपुर रोड पर कोखराज टोल पर कोई टोल नहीं वसूला जाएगा. महाकुंभ के दौरान 45 दिनों तक इन टोल प्लाजा पर कोई टोल नहीं वसूला जाएगा