नई दिल्ली स्टेशन से है ट्रेन तो पढ़ें ये खबर, नहीं तो हो सकती है परेशानी
रेलवे ने यात्रियों के कन्वीनियंस के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर कुछ रास्तों को बंद किया है, तो कुछ के रूट में बदलाव किया गया है. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी सहुलियत हुई है.
उत्तर रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेश पर कई बदलाव किए हैं. रेलवे ने स्टेशन पर दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ये बदलाव किए हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो. कहा जा रहा है कि रेलवे ने यात्रियों के कन्वीनियंस के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर कुछ रास्तों को बंद किया है, तो कुछ के रूट में बदलाव किया गया है. हालांकि, रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी सहुलियत हुई है. उन्हें प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए भीड़ में भटकना नहीं पड़ रहा है.
उत्तर रेलवे ने इन बदलावों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान नई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों का भार बहुत अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही होने पर भगदड़ की स्थिति भी बनने की आशंका रहती है. वहीं, भीड़ की वजह से यात्रियों को अपने प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए काफी जद्दोजहद भी करनी पड़ती है. यही वजह है कि रेलवे ने पहले ही सावधानी बरतते हुए अजमेरी गेट की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए कई चीजों में बदलाव किया है. इसलिए अजमेरी गेट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए.
नई दिल्ली स्टेशन पर ये हुए बड़े बदलाव
अब यात्री दिल्ली मेट्रो स्काईवॉक से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं जा पाएंगे, क्योंकि फुट ओवर ब्रिज 2 तक सीधी एंट्री बंद कर दी गई है.
वहीं, फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर 16 की तरफ जाने वाले रास्ते को भी अस्थाई रूप से बंद किया गया है.
इसलिए यात्री इस रूट का इस्तेमाल नहीं करें. प्लेटफॉर्म 15 से 1 के लिए केवल गेट नंबर 8, 9 और 11 से ही एंट्री मिल रही है.
वहीं, अजमेरी गेट की ओर से आने वाले यात्री जिनके पास जनरल टिकट है वो केवल गेट नंबर 12 से ही प्रवेश करें.
समय से पहले स्टेशन पहुंचे यात्री
खास बात यह है कि रेलवे ने यात्रियों से ट्रेन खुलने से एक घंटा पहले ही स्टेशन पर आने की अपील की है, ताकि प्लेटफॉर्म पर अचानक भीड़ न बढ़े. इससे भगदड़ की स्थिति बन सकती है. अगर आपकी ट्रेन रात 10 बजे की है, तो आप एक घंटा पहले 9 बजे ही स्टेशन पहुंच जाएं. दरअसल, कल ही खबर आई थी कि मुंबई के बांद्रा टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गई. इससे कई यात्री घायल हो गए. ऐसे में उत्तर रेलवे का यह निर्णय यात्रियों के हित में है.
Published: October 28, 2024, 19:08 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.